Hindi

सांवली सलोनी सूरत लगेगी खूबसूरती की मूरत, पहनें दीपिका से 8 लहंगे

Hindi

दीपिका पादुकोण के लहंगे लुक्स को करें कॉपी

बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण के लहंगे लुक्स कमाल होते हैं, जिन्हें सांवली सलोनी सूरत वाली लड़कियां कैरी करके एकदम रॉयल और क्लासी लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मेहरून लहंगा विद ऑफ शोल्डर ब्लाउज

दीपिका की तरह लंबी और दुबली पतली लड़कियां इस तरीके का ए लाइन डिजाइन का लहंगा पहन सकती है। इसके साथ बॉडी फिटेड ऑफ शोल्डर रेड कलर का ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन लहंगा

ब्लैक वेलवेट फैब्रिक में डल गोल्ड से जरी वर्क किया हुआ हैवी लहंगा पहनें। इसके साथ लूज स्लीव्स पैटर्न का प्लेन ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

बेज कलर लहंगा करें ट्राई

डस्की स्किन टोन पर बेज और सटल कलर बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे दीपिका ने पीच कलर का फ्लेयर लहंगा पहना है। इसके ऊपर गोल्डन कलर की चौड़ी बॉर्डर दी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

रेड एंड गोल्ड लहंगा

रेड बेस में गोल्डन जरी वर्क से फ्लावर बने हुए डिजाइन का लहंगा आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

बॉडी फिटेड लहंगा विद केप

दीपिका की तरह दुबली पतली लंबी लड़कियां इस तरीके का बॉडी फिटेड बेज कलर का लहंगा और स्ट्रैपी ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ चुन्नी को श्रग स्टाइल में ड्रेप करें।

Image credits: social media
Hindi

3D फ्लोरल प्रिंट डिजाइन लहंगा

दीपिका का यह लुक भी आपको एकदम वाइब्रेंट और ड्रैमेटिक लुक देगा। उन्होंने 3D फ्लावर से बना हुआ मोनोक्रोम लहंगा पहना है और उसके साथ फ्लावर हेयर एक्सेसरीज ही लगाई है।

Image credits: social media

प्लेन नहीं Dress में चुनें एंब्रॉयडरी वर्क, साड़ी-सूट भी हो जाएंगे फेल

Frizzy रातोंरात बनेंगे Floppy, आज से आजमाएं Aishwarya Rai की 7 टिप्स

ननद की गोदभराई में भाभी मारे स्टाइल, पहनें dhanshree सी 7 साड़ी

रोका से मुंह दिखाई में दुल्हन पर खिलेंगे धनश्री वर्मा से क्लासी लहंगे