Hindi

प्लेन नहीं Dress में चुनें एंब्रॉयडरी वर्क, साड़ी-सूट भी हो जाएंगे फेल

Hindi

ऑफ शोल्डर आइवरी ड्रेस

कियारा आडवानी की ऑफ शोल्डर आइवरी ड्रेस दिखने में सोबर लुक दे रही है। आप खास फंक्शन के लिए सिंपल नहीं बल्कि गोल्डन एंब्रॉयडरी वाली ड्रेस पहन तारीफ पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेड एंब्रॉयडरी ड्रेस

रेड कलर की ड्रेस में गोल्डन जरी के साथ फ्लोरल वर्क किया गया है जो इसे फैंसी लुक दे रहा है। ऐसी ड्रेस आप पार्टीवियर के लिए आसानी से पसंद कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी जरी वर्क ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस के वन साइड में फ्लोरल गोल्डन एंब्रॉडरी वर्क न सिर्फ ड्रेस के लुक को इनहेंस कर रहा है बल्कि लुक भी हैवी बना रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन सिल्वर सीक्वेन वर्क ड्रेस

ब्लैक ड्रेस के बॉटम में गोल्डन सिल्वर वर्क स्टनिंग लुक दे रहा है। आप दोस्त की इंगेजमेंट पार्टी के लिए ऐसी ड्रेस खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन फ्लेयर ड्रेस

ब्लैक प्लंजिंग नेकलाइन फ्लेयर ड्रेस का खास लुक बॉटम में किया गया हैवी एंब्रॉयडरी वर्क है। अपने वॉर्डरोब में आपको ऐसे ड्रेस जरूर रखने चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेन हॉल्टर फ्रिल ड्रेस

मार्केट में आसानी से सीक्वेन शॉर्ट ड्रेस मिल जाते हैं। ऐसे ड्रेस न सिर्फ आपके सिंपल लुक को इनहेंस करेंगे बल्कि बजट में मिल भी जाएंगे। 

Image credits: pinterest

Frizzy रातोंरात बनेंगे Floppy, आज से आजमाएं Aishwarya Rai की 7 टिप्स

ननद की गोदभराई में भाभी मारे स्टाइल, पहनें dhanshree सी 7 साड़ी

रोका से मुंह दिखाई में दुल्हन पर खिलेंगे धनश्री वर्मा से क्लासी लहंगे

Small Bust नहीं लगेगा फ्लैट, चुनें Dhanashree Verma से Western Blouse