प्लेन नहीं Dress में चुनें एंब्रॉयडरी वर्क, साड़ी-सूट भी हो जाएंगे फेल
Other Lifestyle Jan 04 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर आइवरी ड्रेस
कियारा आडवानी की ऑफ शोल्डर आइवरी ड्रेस दिखने में सोबर लुक दे रही है। आप खास फंक्शन के लिए सिंपल नहीं बल्कि गोल्डन एंब्रॉयडरी वाली ड्रेस पहन तारीफ पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रेड एंब्रॉयडरी ड्रेस
रेड कलर की ड्रेस में गोल्डन जरी के साथ फ्लोरल वर्क किया गया है जो इसे फैंसी लुक दे रहा है। ऐसी ड्रेस आप पार्टीवियर के लिए आसानी से पसंद कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी जरी वर्क ड्रेस
बॉडीकॉन ड्रेस के वन साइड में फ्लोरल गोल्डन एंब्रॉडरी वर्क न सिर्फ ड्रेस के लुक को इनहेंस कर रहा है बल्कि लुक भी हैवी बना रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन सिल्वर सीक्वेन वर्क ड्रेस
ब्लैक ड्रेस के बॉटम में गोल्डन सिल्वर वर्क स्टनिंग लुक दे रहा है। आप दोस्त की इंगेजमेंट पार्टी के लिए ऐसी ड्रेस खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन फ्लेयर ड्रेस
ब्लैक प्लंजिंग नेकलाइन फ्लेयर ड्रेस का खास लुक बॉटम में किया गया हैवी एंब्रॉयडरी वर्क है। अपने वॉर्डरोब में आपको ऐसे ड्रेस जरूर रखने चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्वेन हॉल्टर फ्रिल ड्रेस
मार्केट में आसानी से सीक्वेन शॉर्ट ड्रेस मिल जाते हैं। ऐसे ड्रेस न सिर्फ आपके सिंपल लुक को इनहेंस करेंगे बल्कि बजट में मिल भी जाएंगे।