Hindi

विदाई वाले बैग में रखें Krithi Shetty सी 7 रंगों की साड़ी, होगी तारीफ

Hindi

मुंह दिखाई में गुलाबी जरी सिल्क साड़ी

मुंह दिखाई के दौरान आप कृति शेट्टी सी हैवी जरी सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी पहनना न भूलें। 

Image credits: instagram
Hindi

पूजा में पहनें पीली जॉर्जेट साड़ी

विदा होकर ससुराल जाने पर बहू को कई रंगों की साड़ियों की जरूरत होती है। आप पूजा के दौरान कृति शेट्टी सी हल्दी गोल्डन बॉर्डर वाली पीली साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फैमिली पार्टी के लिए प्रीड्रेप साड़ी

आप फैमिली फंक्शन या रिसेप्शन के दौरान लहंगा छोड़ एंब्रॉयडरी प्री-ड्रेप साड़ी पहन सकती हैं। ये दिखने में क्लासी लुक देती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

आउटिंग में निऑन कटआउट ऑर्गेंजा साड़ी

नई बहू के पास ट्रेडीशनल कलर के साथ ही निऑन कलर की एक साड़ी भी जरूर होनी चाहिए। डे आउटिंग के समय ऐसी साड़ी पहनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

कैंडिल लाइट डिनर में ब्लैक साड़ी

अगर हसबैंड के साथ कैंडिल लाइट डिनर के लिए जा रही हैं तो ब्लैक एंब्रॉयडरी साड़ी पहन सकती हैं। नई दुल्हन पर ऐसी साड़ी खूब जमेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट फैब्रिक स्ट्राइप साड़ी

अपने ससुराल वाले बैग में सिर्फ भारी नहीं बल्कि हल्की साड़ी भी जरूर रखें। आप डेली वियर के लिए ऐसी साड़ियां इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

पति होगा हुस्न का दीवाना, साड़ी-सूट नहीं पहनें धनश्री से Western Dress

एथनिक हो या वेस्टर्न धनश्री वर्मा के जूलरी से चुराएं पिया जी का दिल

पड़ोसी बालकनी की रौनक देख होंगे मुरीद, लगाएं 7 बैंगनी फूल

ननद पूछेंगी स्टाइलिंग टिप्स! 7 तरीके से वियर करें गोल्डन कुर्ती