Hindi

Blouse Designs: बनारसी साड़ी में लगेंगी खूबसूरत, स्टाइल करें 5 ब्लाउज

Hindi

नए और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

अगर बनारसी साड़ी के साथ डिफरेंट डिजाइन के ब्लाउज वियर करेंगी तो आपका स्टाइल स्टेटमेंट अलग बन सकता है। यहां देखें कुछ नए और ट्रेंडी डिजाइन, जो आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

वीनेक नेकलाइन ब्लाउज

आप वीनेक नेकलाइन ब्लाउज या फिर राउंड नेक वाले ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। साथ ही स्टोन वर्क डोरी लगा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन सुंदर लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

आप प्रिंटेड या प्लेन कलर के ब्लाउज को पफ स्लीव्स डिजाइन में क्रिएट करा सकती हैं। आजकल इस तरह के डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं और अच्छे लगते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

कट स्लीव्स ब्लाउज

सिल्क साड़ी हैवी डिजाइन की होती है ऐसे में आप इसके साथ सिंपल कट स्लीव्स या ब्रालेट ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इसे और स्टाइलिश बनाने के लिए आप लटकन लगा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स वी नेकलाइन ब्लाउज

सिल्क साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं। इसमें बंदगला स्टाइल साड़ी का लुक स्टाइलिश लगेगा। आप इस तरह के ब्लाउज किसी भी पार्टी या फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकेट स्टाइल ब्लाउज

सिल्क साड़ी पहनने में काफी क्लासिक लगती है। इसमें आप रॉयल लुक के लिए जैकेट स्टाइल ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज वियर करने पर खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: social media

20+ गर्ल्स लगेंगी बोल्ड बाला, बैचलर पार्टी में पहनें Avneet जैसी ड्रेस

पहाड़ों पर बिताना है वैलेंटाइन डे, तो पार्टनर के साथ घूम आए ये 8 जगह

Bandhej Saree में लगना है धक-धक गर्ल? खर्च करने होंगे इतने हजार

जेठानी को है जलाना, तो कृति खरबंदा के 7 साड़ी-ब्लाउज से लें इंस्पिरेशन