अगर बनारसी साड़ी के साथ डिफरेंट डिजाइन के ब्लाउज वियर करेंगी तो आपका स्टाइल स्टेटमेंट अलग बन सकता है। यहां देखें कुछ नए और ट्रेंडी डिजाइन, जो आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।
आप वीनेक नेकलाइन ब्लाउज या फिर राउंड नेक वाले ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। साथ ही स्टोन वर्क डोरी लगा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन सुंदर लगते हैं।
आप प्रिंटेड या प्लेन कलर के ब्लाउज को पफ स्लीव्स डिजाइन में क्रिएट करा सकती हैं। आजकल इस तरह के डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं और अच्छे लगते हैं।
सिल्क साड़ी हैवी डिजाइन की होती है ऐसे में आप इसके साथ सिंपल कट स्लीव्स या ब्रालेट ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इसे और स्टाइलिश बनाने के लिए आप लटकन लगा सकती हैं।
सिल्क साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं। इसमें बंदगला स्टाइल साड़ी का लुक स्टाइलिश लगेगा। आप इस तरह के ब्लाउज किसी भी पार्टी या फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं।
सिल्क साड़ी पहनने में काफी क्लासिक लगती है। इसमें आप रॉयल लुक के लिए जैकेट स्टाइल ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज वियर करने पर खूबसूरत लगते हैं।