सोनम कपूर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की। जिसमें को ब्लैक कलर का गुजराती (कच्छ) वर्क किया हुआ जैकेट पहने नजर आ रही हैं।
सोनम की इस स्टाइल से भी आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं, जिसमें उन्होंने रेड और ब्लैक कलर का फ्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट और सेम प्रिंट का जैकेट कैरी किया है।
प्लेन व्हाइट कलर की साड़ी पर आप इस तरीके का मल्टी कलर हैवी जैकेट कैरी कर सकती हैं। उसके साथ डंक ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को पूरा करें।
किसी प्लेन सूट या अनारकली पर आप इस तरीके का हैवी वर्क किया हुआ जैकेट शोल्डर पर कैरी कर सकती हैं।
ऑफिस में जैकेट कैरी करने के लिए इस तरीके की नी लेंथ ड्रेस के साथ सेम मैटेरियल का ओवरकोट कैरी किया जा सकता है।
किसी पार्टी के लिए सोनम कपूर का यह लुक एकदम परफेक्ट है। जिसमें वह रेड शिमर की बॉडीकॉन ड्रेस के साथ सैटिन का हैवी सा जैकेट कैरी की हैं।
ओवरसाइज ब्राउन कलर का जैकेट ब्लैक टॉप या ड्रेस के साथ एकदम क्लासी लुक आपको देगा।
आपकी वॉडरोब में इस तरह का ब्लैक एंड व्हाइट चैक्स वाला एक ओवरकोट जरूर होना चाहिए।
Alia समेत इन हीरोइन के ग्रीन लुक्स से लें रमजान में हसीन लगने का IDEA
समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है पलक तिवारी के ये 10 लुक्स
बर्गर खाकर भी राशि खन्ना के पास है सेक्सी फिगर, जानें फिटनेस सीक्रेट
8 PHOTOS में देखें दिशा पटानी का बोल्ड फैशन लुक्स