नवरात्रि में दिखेंगी फैशनेबल बहू, चुनें Celebs से डीसेंट साड़ी-सूट
Other Lifestyle Sep 13 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
दिव्या खोसला की ऑरेंज साड़ी
एक्ट्रेस दिव्या खोसला ऑरेंज कलर की खूबसूरत प्लेन साड़ी पहनी है। साड़ी के लुक इनहेंस कर रहा है सिल्वर गोटापट्टी से सजा बॉर्डर। यू नेकलाइन ब्लाउज में भी हैवी एंब्रॉयडरी की गई है।
Image credits: our own
Hindi
पिंक एंब्रॉयडरी अनारकली सूट
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का पिंक कलर का यू नेकलाइन अनाकली वाकई काफी चमकदार दिख रहा है। फुल स्लीव वाले पूरे कुर्ते में सिल्वर एंब्रॉयडरी और मिरर वर्क दिख रहा है।
Image credits: our own
Hindi
लिन लैशराम का प्लेन सिल्क सूट
रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लैशराम पीच कलर के प्लेन सूट में नजर आईं। आप नवरात्रि के लिए कलरफुल सिल्क प्लेन सूट बनवाएं और साथ में गोटापट्टी वाला दुपट्टा पहनें।
Image credits: our own
Hindi
सीक्वेन पर्पल साड़ी
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री एक इवेंट में पर्पल साड़ी में स्पॉट हुईं। डांसर धनश्री की पूरी साडी में सीक्वेन वर्क दिख रहा है। वहीं सिल्वर सीक्वेन स्लीवलेस ब्लाउज कमाल लग रहा है।
Image credits: our own
Hindi
शरारा सेट में परिणीति चोपड़ा
लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची एक्ट्रेस परिणिती चोपड़ा का ट्रेडीशनल शरारा सूट लुक जानदार है। एक्ट्रेस ने पर्ल स्टड्स के साथ लुक पूरा किया है।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट अनारकली सूट विद चूढ़ीदार
आप नवरात्रि 2024 के लिए लॉन्ग एंब्रॉडरी सूट सिलवाकर बेहद हसीन दिख सकती हैं। अनारकली के साथ सिल्क चूढ़ीदार पेयर करके देखें।