कर्ली हेयर गर्ल्स पर खूब जमते हैं सिल्क सूट, ट्राई करें 7 Royal Design
Hindi

कर्ली हेयर गर्ल्स पर खूब जमते हैं सिल्क सूट, ट्राई करें 7 Royal Design

जरी वर्क सिल्क सूट
Hindi

जरी वर्क सिल्क सूट

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो फेस्टिवल में इस तरह के चूड़ीदार जरी वर्क सिल्क सूट वियर कर सकती हैं। इस तरह का सिल्क सूट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: Our own
प्लेन स्टोन वर्क धोती सूट
Hindi

प्लेन स्टोन वर्क धोती सूट

इस सूट का सिल्क फैब्रिक हैं और इसमें जगह-जगह स्टोन डिजाइन बनाया गया है। इस तरह का सूट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से सस्ते कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
फुल लेस वर्क सिल्क अनारकली
Hindi

फुल लेस वर्क सिल्क अनारकली

यह सिल्क अनारकली भी किसी बड़े इवेंट में पहन सकती हैं और ये सूट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें आप दुपट्टा चाहें तो कंट्रास्ट भी ले सकती हैं।

Image credits: Alia bhatt/instagram
Hindi

आइवरी फुल प्रिंट शरारा सेट

इस तरह के आइवरी फुल प्रिंट शरारा सेट के साथ मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। ये ऐसे सूट दिन से फंक्शन में कमाल सगते हैं। ऐसे सूट आपको 1000 रुपये में मिल सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

फुल स्लीव योक सिल्क सूट

इस तरह का योक डिजाइन सिल्क सूट भी आप शादी-पार्टी जैसी हर जगह पर पहन सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा। संग में हैवी दुपट्टा लें।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड+एंब्रायडरी वर्क सिल्क सूट

इस सूट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये सूट 2000 रुपये में मिल जाएगा। सस्ते में चाहें तो कुर्ती हैवी लेकर मैचिंग लेगिंग और दुपट्टा संग पहनें।

Image credits: aditi rao/instagram
Hindi

एम्ब्रॉयडरी सिल्क सूट

इस तरह का एम्ब्रॉयडरी सिल्क सूट आप नवदुर्गा पूजा से लेकर दिवाली तर में पहन सकती हैं। इस तरह के सूट में आप स्टाइलिश नजर आएंगी और लुक भी रॉयल लगेगा।

Image credits: Our own

सपने में गणेश जी की टूटी हुई मूर्ति देखने से क्या होता है?

गलत शेड का फाउंडेशन बिगाड़ देगा मेकअप, इन 7 Tips से करें Fix

लहंगा-चोली नहीं नवरात्रि पर चुनें 8 Designer Indo Western Dress

कब और कैसे आया हिंदी शब्द, जानें