Hindi

गलत शेड का फाउंडेशन बिगाड़ देगा मेकअप, इन 7 Tips से करें Fix

Hindi

चेहरे में गलत शेड का फाउंडेशन

चेहरे की टोन के हिसाब से फाउंडेशन यूज किया जाता है। अगर आप गलत शेड का फाउंडेशन चूज करती हैं तो आपके चेहरे का मेकअप पूरी तरीके से बिगड़ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

फाउंडेशन में मिलाएं मॉस्चराइजर

गलती से डार्क शेड का फाउंडेशन खरीद लिया है तो आप उसे मॉइश्चराइजर के साथ मिलकर लगा सकती हैं। ऐसा करने से फाउंडेशन का कलर हल्का हो जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

फाउंडेशन संग लगाएं प्राइमर

अगर आपके पास फाउंडेशन का एक शेड डार्क आ गया है तो उसे प्राइमर संग मिलकर लगाएं। यकीन मानिए फाउंडेशन पूरी तरीके से बैलेंस नजर आएगा।

Image credits: social media
Hindi

मिलाएं लाइट शेड फाउंडेशन

डार्क शेड फाउंडेशन को स्किन टोन से मैच कराने के लिए आप लाइट शेड फाउंडेशन भी मिक्स कर सकती हैं। इससे फाउंडेशन चेहरे में लगाने के बाद प्रॉपर टच दिखेगा। 

Image credits: social media
Hindi

कंसीलर करेगा फाउंडेशन को बैलेंस

आप जब भी मेकअप के लिए कंसीलर खरीदे हैं, उसे हल्का शेड ही खरीदें। ऐसा करने से फाउंडेशन का डार्क कलर बैलेंस करने में मदद मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

हल्के फाउंडेशन में मिलाएं ब्रॉन्जर

कई बार लोग गलती से डार्क की जगह ज्यादा लाइट कलर का फाउंडेशन ले लेते हैं। ऐसे में स्किन टोन से फाउंडेशन मैच करने के लिए आप Bronzer मिक्स कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे करें फाउंडेशन शेड मैच

अगर आपने रंग मिक्स करना है सीखा है तो फाउंडेशन के शेड को बैलेंस करना आसान है। हल्के शेड के फाउंडेशन को थोड़ा डार्क बनाने के लिए डार्क फाउंडेशन की कुछ बंदे मिलाएं।

Image credits: social media

लहंगा-चोली नहीं नवरात्रि पर चुनें 8 Designer Indo Western Dress

कब और कैसे आया हिंदी शब्द, जानें

पितृ पक्ष में क्या करें क्या नहीं

चलती-फिरती दवा है ये फूल, बिन पानी बिन खाद कहीं भी उगाएं!