Hindi

दिखना है फैशन क्वीन? टॉल गर्ल्स पहनें Sonam Kapoor जैसी 8 ड्रेस

Hindi

सोनम कपूर आउटफिट

लंबी लड़कियां इस बात को लेकर परेशान रहती हैं कि उनपर कौन से कपड़े ज्यादा अच्छे लगेंगे। अक्सर आपके दिल में भी यही ख्याल आता है सोनम कपूर का कलेक्शन ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta- sonamkapoor
Hindi

कॉलर नेक थाई स्लिट कर्ती

टॉल गर्ल्स पर वो कपड़े ज्यादा फबते हैं जो सिंपल हो। आप भी सोनम कपूर सा थाई स्लिट कुर्ती चुनें। एक्ट्रेस ने ब्लैक पैंट और ओपन हेयर के साथ इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: insta- sonamkapoor
Hindi

ऑफ शोल्डर गाउन

जब बात गाउन की आती है तो टॉल गर्ल्स कुछ ज्यादा ही प्यारी लगती हैं। सोनम कपूर ने प्रिंट ऑफ शोल्डर गाउन जो जूलरी के साथ टीमअप किया। बाजार में 1000 में मिलता-जुलता गाउन मिल जाएगा।

Image credits: insta- sonamkapoor
Hindi

काफ्तान कुर्ती

डीप नेक पर कॉफ्तान कुर्ती भी आप ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने फ्रिल डिजाइन के साथ इसे कैरी किया है। बाजार में काफ्तान कुर्ती के कई स्टाइलिश पैर्टन बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएंगे।

Image credits: insta- sonamkapoor
Hindi

डिजाइनर पैंट-सूट

बॉसी लुक के लिए सोनम कपूर सा डिजाइनर पैंट-सूट चुनें। एक्ट्रेस ने सिल्क फैब्रिक पर इसे वियर किया है। ऐसा आउटफिट खरीदने के लिए 3-4 हजार रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। 

Image credits: insta- sonamkapoor
Hindi

मिडी ड्रेस विद जैकेट

पार्टी लुक के लिए सोनम कपूर की मिडी ड्रेस विज जैकेट से इंस्पिरेशन लें। ये न तो ज्यादा रिवीलिंग हैं और न स्लीवलेस। आप इसे ऑफिस में भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta- sonamkapoor
Hindi

इंडो वेस्टर्न विद हैवी श्रग

सोनम कपूर ने साटन चोली-पैंट को हैवी थ्रेड वर्क श्रग के साथ स्टाइल किया है। अगर फैशनेबल क्वीन लगना चाहती हैं तो इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta- sonamkapoor
Hindi

डिजाइन को आर्ड सेट

बेल डिजाइन पैंट के साथ सोनम कपूर ने डिजाइन कोर्ट कैरी किया है। जिसमें रफल स्लीव एड की गई हैं। आप भी इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta- sonamkapoor

कर्ली हेयर गर्ल्स पर खूब जमते हैं सिल्क सूट, ट्राई करें 7 Royal Design

सपने में गणेश जी की टूटी हुई मूर्ति देखने से क्या होता है?

गलत शेड का फाउंडेशन बिगाड़ देगा मेकअप, इन 7 Tips से करें Fix

लहंगा-चोली नहीं नवरात्रि पर चुनें 8 Designer Indo Western Dress