2024 कई मायनों में खास रहा। इस बार न केवल कड़े-नेकलेस ने सुर्खियां बंटोरी बल्कि महिलाओं ने ब्रेसलेट भी खूब पसंद किये। ऐस में हम आपके इस साल के ट्रेंडिंग ब्रेसलेट लिस्ट लाये हैं।
चिक फ्लावर पर गोल्ड ब्रेसलेट ने कड़ों को रिप्लेस किया। जो महिलाएं ऑफिस जाती हैं उन्होंने भारी कड़ों की बजाय एक एडजेस्टबल ब्रेसलेट चुनें। आप भी इसे पहन कर फैशन डीवा लग सकती हैं।
कैजुअल से लेकर पार्टी वियर तक यंग गर्ल्स की पहली सिल्वर ब्रेसलेट रहें। ये हाथों को बहुत खूबसूरत बनाते हैं। गोल्ड का बजट नहीं है 1000 रु तक ऐसे चांद ब्रासेलट खरीद सकती हैं।
2024 में पर्सनलाइज्ड ब्रेसलेट खूब पसंद किये गए। अगर आप पार्टनर को खास तोहफा देना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। नेम प्लीटिंग से लेकर चेन तक ये खूब डिमांड में हैं।
कफ ब्रेसलेट हाथों को हैवी लुक देते हैं। अगर आफ कंगन पहनकर थक गई हैं तो इस बार कुछ ट्राई करते हुए मोस्ट पॉपुलर कफ ब्रेसलेट चुनें। ये गोल्ड से आर्टफिश्यिल पैटर्न पर मिल जायेंगे।
नग वर्क पर ब्रेडेड ब्रेसलेट डायमंड और मोती दोनों वर्क पर मिल जाएंगे। जल्द शादी होने वाली है तो भारी भरमक कंगन छोड़ इसे स्टाइल करें। ये ट्रेडिशनल लुक के साथ फैशन मेंटेन रखेगा।
चेन मिनिमल ब्रेसलेट यंग गर्ल्स से लेकर सेलिब्रिटी की पहली पसंद करती है। आप ज्यादा एक्सेसरीज पसंद नहीं करती हैं तो बिल्कुल परफेक्ट लुक देगा। बाजार में 150-300 रु तक ये मिल जायेंगे।
जालीदार क्यूबिक स्टेटमेंट ब्रेसलेट 2024 में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड में खूब पसंद किये। इसे आप एथनिक- वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ स्टाइल कर फैशन डीवा लग सकती हैं।
रोज गोल्ड डायमंड ब्रेसलेट ने हर साल की तरह 2024 में भी टॉप फेवरेट रहा। बजट अच्छा है और कुछ क्लासी पहनने का मन हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।