Hindi

Year Ender 2024: फींका पड़ा कंगन का जादू ! Bracelets ने बनाया दीवाना

Hindi

ब्रेसलेट ट्रेड 2024

2024 कई मायनों में खास रहा। इस बार न केवल कड़े-नेकलेस ने सुर्खियां बंटोरी बल्कि महिलाओं ने ब्रेसलेट भी खूब पसंद किये। ऐस में हम आपके इस साल के ट्रेंडिंग ब्रेसलेट लिस्ट लाये हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड ब्रेसलेट

चिक फ्लावर पर गोल्ड ब्रेसलेट ने कड़ों को रिप्लेस किया। जो महिलाएं ऑफिस जाती हैं उन्होंने भारी कड़ों की बजाय एक एडजेस्टबल ब्रेसलेट चुनें। आप भी इसे पहन कर फैशन डीवा लग सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर ब्रेसलेट

कैजुअल से लेकर पार्टी वियर तक यंग गर्ल्स की पहली सिल्वर ब्रेसलेट रहें। ये हाथों को बहुत खूबसूरत बनाते हैं। गोल्ड का बजट नहीं है 1000 रु तक ऐसे चांद ब्रासेलट खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्सनलाइज्ड ब्रेसलेट

2024 में पर्सनलाइज्ड ब्रेसलेट खूब पसंद किये गए। अगर आप पार्टनर को खास तोहफा देना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। नेम प्लीटिंग से लेकर चेन तक ये खूब डिमांड में हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कफ ब्रेसलेट

कफ ब्रेसलेट हाथों को हैवी लुक देते हैं। अगर आफ कंगन पहनकर थक गई हैं तो इस बार कुछ ट्राई करते हुए मोस्ट पॉपुलर कफ ब्रेसलेट चुनें। ये गोल्ड से आर्टफिश्यिल पैटर्न पर मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेडेड ब्रेसलेट

नग वर्क पर ब्रेडेड ब्रेसलेट डायमंड और मोती दोनों वर्क पर मिल जाएंगे। जल्द शादी होने वाली है तो भारी भरमक कंगन छोड़ इसे स्टाइल करें। ये ट्रेडिशनल लुक के साथ फैशन मेंटेन रखेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल ब्रेसलेट

चेन मिनिमल ब्रेसलेट यंग गर्ल्स से लेकर सेलिब्रिटी की पहली पसंद करती है। आप ज्यादा एक्सेसरीज पसंद नहीं करती हैं तो बिल्कुल परफेक्ट लुक देगा। बाजार  में 150-300 रु तक ये मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेटमेंट ब्रेसलेट

जालीदार क्यूबिक स्टेटमेंट ब्रेसलेट 2024 में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड में खूब पसंद किये। इसे आप एथनिक- वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ स्टाइल कर फैशन डीवा लग सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड ब्रेसलेट

रोज गोल्ड डायमंड ब्रेसलेट ने हर साल की तरह 2024 में भी टॉप फेवरेट रहा। बजट अच्छा है और कुछ क्लासी पहनने का मन हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

रूप रंग और खिलेगा हुसैन, चटक गुलाबी साड़ी पर पहनें 8 मिसमैच ब्लाउज

कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं Sobhita, देखें वेडिंग साड़ी कलेक्शन

जंपसूट का जलवा: 90s के ट्रेंड की 2024 में धमाकेदार वापसी!

कई देशों की GDP से महंगे Nita Ambani के हार ! देखें 2024 जूलरी कलेक्शन