Hindi

रूप रंग और खिलेगा हुसैन, चटक गुलाबी साड़ी पर पहनें 8 मिसमैच ब्लाउज

Hindi

गुलाबी साड़ी पर पहनें ब्रोकेड ब्लाउज

अगर आपके पास शिफॉन या टिशू की प्लेन पिंक साड़ी है, तो इसके साथ आप गोल्डन और पिंक कलर का ब्रोकेड स्टाइल का बंद गले का ब्लाउज पहनें और एकदम रॉयल लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक और येलो कॉम्बिनेशन

पिंक कलर की प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ आप येलो कलर का हाई नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनकर भी स्टनिंग लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गुलाबी और रॉयल ब्लू कॉम्बिनेशन

हॉट पिंक कलर की पतली सी बॉर्डर वाली शिफॉन साड़ी के साथ आप स्टाइलिश + ग्लैमरस लुक के लिए जीरो नेकलाइन वाला रॉयल ब्लू कलर का ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन शिमरी ब्लाउज

आलिया भट्ट की तरह ब्राइट पिंक बनारसी साड़ी पर अगर आप कंट्रास्ट में कुछ पहनना चाहती हैं, तो गोल्डन जरी वर्क किया हुआ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गुलाबी साड़ी और ऑरेंज ब्लाउज

गुलाबी और ऑरेंज का टोन सिमिलर होता है, जो आपको मोनोक्रोमेटिक लुक से डिफरेंट स्टाइल देता है। आप ऑरेंज कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज अपनी गुलाबी साड़ी पर पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कंट्रास्ट फैब्रिक ब्लाउज

पिंक कलर की शिफॉन या जॉर्जेट की प्लेन साड़ी के साथ अगर आप कंट्रास्ट ब्लाउज नहीं पहनना चाहती तो कंट्रास्ट फैब्रिक वेलवेट में पिंक कलर का ही ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक और ग्रीन कॉम्बिनेशन करें ट्राई

गुलाबी और हरे रंग का कॉम्बिनेशन बहुत ही वाइब्रेंट और क्लासी लगता है। खासकर पिंक सिल्क या बनारसी साड़ी पर आप भी कंट्रास्ट में ग्रीन कलर कलर का ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Pinterest

कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं Sobhita, देखें वेडिंग साड़ी कलेक्शन

जंपसूट का जलवा: 90s के ट्रेंड की 2024 में धमाकेदार वापसी!

कई देशों की GDP से महंगे Nita Ambani के हार ! देखें 2024 जूलरी कलेक्शन

सुंदरता देख सास पहनाएगी 2 तोले का हार! सगाई में चुनें 7 पीच कलर लहंगे