सुंदरता देख सास पहनाएगी 2 तोले का हार! सगाई में चुनें 7 पीच कलर लहंगे
Hindi

सुंदरता देख सास पहनाएगी 2 तोले का हार! सगाई में चुनें 7 पीच कलर लहंगे

नेट दुपट्टा संग पीच कलर लहंगा
Hindi

नेट दुपट्टा संग पीच कलर लहंगा

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी पीच कलर के एंब्रॉयडरी लहंगे में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। आप भी सगाई के लिए शिवांगी के पीच कलर लहंगे और नेट दुपट्टे लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
साटन पीच कलर लहंगा
Hindi

साटन पीच कलर लहंगा

गुलाबी, लाल रंग को छोड़कर आप पीच कलर के साटन लहंगे इंगेजमेंट में चुनें। साथ में हॉल्टर नेक एंब्रायडरी ब्लाउज पहनें और मैचिंग दुपट्टा पहन अपने लुक में चार चांद लगाएं।

Image credits: pinterest
ऑर्गेंजा पीच कलर प्लेन लहंगा
Hindi

ऑर्गेंजा पीच कलर प्लेन लहंगा

इंगेजमेंट में हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा पहनने का मन नहीं है तो ऑर्गेंजा प्लेन लहंगा संग एंब्रॉयडरी वाले स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और कमर में बेल्ट जरूर लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

जॉर्जेट डबल लेयर लहंगा

अगर आप पतली हैं तो लुक को हैवी दिखाने के लिए जॉर्जेट डबल लेयर लहंगा चुन सकती हैं। साथ में स्लीवलेस जरी वर्क एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहन सजें।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेन वर्क पीच कलर लहंगा

हैवी सीक्वेन वर्क लहंगा भी खास मौकों के लिए चुने जा सकते हैं। आपको ब्लाउज के साथ लहंगे में भी एक जैसा वर्क देखने को मिलेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क एंब्रॉयडरी पीच लहंगा

सिल्क के लहंगे में एक अलग तरह की चमक होती है। आप बॉटम में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाले लहंगे खास मौके के लिए खरीद सकती हैं। नए साल में पीच कलर के लहंगे पसंद कर खास दिन एंजॉय करें।

Image credits: pinterest

हुस्न की लगेंगी मल्लिका, Xmas थीम Kitty Party में पाएं हीरोइनों सा लुक

मुंह दिखाई में पिया को रिझाएगा ये नजाकत भरा ट्रेंडी नेट फ्रिल लहंगा

Shruti Hassan vs Akshara Haasan: हासन सिस्टर्स का हटके स्टाइल-See Pics

स्टाइल+कंफर्ट भरा साल 2024, इन Trendy Footwear Design की रही डिमांड