अगर आप अपने पिया को रिझाना चाहती हैं, तो येलो, ऑरेंज, पिंक कलर में रफल डिजाइन का नेट का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ ट्यूब स्टाइल में ब्लाउज पहनें और बेल स्लीव्स अटैच करें।
सरगुन मेहता जैसी पंजाबी कुड़ी लगने के लिए व्हाइट कलर का ट्रिपल लेयर नेट का लहंगा पहनें। उसके साथ हैवी वर्क किया हुआ ब्लाउज पहने और नेट की ही चुन्नी पेयर करें।
नेट के फ्लेयर वाले लहंगे में पेस्टल कलर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। आप लाइट पर्पल कलर का हैवी फॉल वाला लहंगा पहनें। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और हाथों में चुन्नी ड्रेप करें।
नेट फैब्रिक में मल्टी लेयर रफल डिजाइन का लहंगा बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इसके साथ मोनोक्रोम लुक अपनाते हुए येलो कलर का ही ब्लाउज पहनें। यह आप अपनी मुंह दिखाई में कैरी कर सकती हैं।
नेट के फैब्रिक में आप अप डाउन डिजाइन वाला मल्टी लेयर फ्लेयर लहंगा मुंह दिखाई में कैरी करें। इसके साथ बोट नेक डिजाइन का स्लीवलेस ब्लाउज और कंट्रास्ट में ज्वेलरी पेयर करें।
सी ग्रीन कलर वाइब्रेंट होता है और नई नवेली दुल्हन पर तो बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप प्लेन सी ग्रीन कलर का मल्टी लेयर लहंगा पहनें, साथ फ्रिल वाली चुन्नी और स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।
वाइन कलर में आप प्लेन नेट का बटरफ्लाई डिजाइन का लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसमें चुन्नी में खूबसूरत सिंपल फ्रिल डिजाइन दिया है। उसके साथ शिमरी फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।