Shruti Hassan vs Akshara Haasan: हासन सिस्टर्स का हटके स्टाइल-See Pics
Hindi

Shruti Hassan vs Akshara Haasan: हासन सिस्टर्स का हटके स्टाइल-See Pics

श्रुति हासन का लहंगा लुक
Hindi

श्रुति हासन का लहंगा लुक

कमल हासन की बड़ी बेटी श्रुति हासन स्टाइल आइकन हैं। जो इस आइवरी कलर के लहंगे में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
अक्षरा हासन का व्हाइट साड़ी लुक
Hindi

अक्षरा हासन का व्हाइट साड़ी लुक

दूसरी तरफ अक्षरा हासन भी स्टाइलिश डीवा हैं। इस व्हाइट कलर की बॉर्डर वाली साड़ी में उनका लुक बहुत ही क्लासी लग रहा है।

Image credits: Instagram
श्रुति हासन का साड़ी लुक
Hindi

श्रुति हासन का साड़ी लुक

श्रुति हासन बड़ी एलिगेंट स्टाइल में साड़ी कैरी करती हैं। जैसे ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने ब्लैक और गोल्डन बेस में बनारसी साड़ी पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षरा हासन का इंडो वेस्टर्न लुक

दूसरी तरफ अक्षरा हासन इंडो वेस्टर्न लुक में कमाल लगती हैं। उन्होंने हाई वेस्ट बेज कलर के पैंट के साथ ब्रालेट ब्लाउज और टिशू की चुनरी सिर पर ओढ़ी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेस्टर्न लुक में कमाल लगती हैं श्रुति हासन

श्रुति हासन के वेस्टर्न लुक भी एक से बढ़कर एक होते हैं। जैसे इस ब्लैक कलर की कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस में वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षरा हासन का क्यूट वेस्टर्न लुक

अक्षरा क्यूट और बबली लुक में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की ट्यूब स्टाइल प्रिंसेस कट ड्रेस पहनी है। जिसमें एक व्हाइट कलर का बड़ा सा फ्लावर डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षरा हासन का टॉमबॉय लुक

अगर आपके शॉर्ट हेयर हैं, तो आप अक्षरा हासन की तरह पतली सी स्ट्रैप वाली शॉर्ट ड्रेस कैरी करके भी स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल साड़ी विथ कॉर्सेट ब्लाउज

श्रुति हासन की तरह आप मैटेलिक कलर का ट्यूब स्टाइल कॉर्सेट ब्लाउज पहनें। इसके साथ ब्लैक और सिल्वर बॉर्डर वाली सिल्क की साड़ी को सीधा पल्लू लेकर ड्रेप करें।

Image credits: Instagram

स्टाइल+कंफर्ट भरा साल 2024, इन Trendy Footwear Design की रही डिमांड

सस्ते Gardening Hacks ने मचा दी धूम, ये थीं 2024 की 15 Trending Tips

निकला हो पेट या हो फ्लैट, शाम को रंगीन बनाएंगे तमन्ना-भूमि से 8 Dress!

थुलथुल पेट दिखेगा फ्लैट, स्टाइल करें जैकेट ब्लाउज डिजाइन