Hindi

स्टाइल+कंफर्ट भरा साल 2024, इन Trendy Footwear Design की रही डिमांड

Hindi

2024 के फुटवियर ट्रेंड्स

साल 2024 में फैशन की दुनिया में फुटवियर के कई नए और रोमांचक ट्रेंड देखने को मिले। यह साल स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट मिक्स रहा। यहां देखें सबसे चर्चित फुटवियर ट्रेंड्स।

Image credits: social media
Hindi

बैले फ्लैट्स ट्रेंड

कंफर्ट और एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन होने की वजह से एथनिक वियर में इनकी हाई डिमांड रही। स्क्वायर और राउंड टो, साटन और लेदर फिनिश की बैले फ्लैट्स खूब दिखीं।

Image credits: social media
Hindi

य2K इंस्पायर्ड हील्स

2000 के दशक का फैशन फिर से लोकप्रिय होता दिखा। इसबार ट्रांसपेरेंट हील्स, थिन स्ट्रैपी डिजाइंस और ग्लिटरी फिनिश के साथ य2K इंस्पायर्ड हील्स छाई रहीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लॉक हील्स ट्रेंड

लंबे समय तक पहनने के लिए ब्लॉक हील्स काफी आरामदायक होती हैं इसीलिए इनको खूब इससाल खूब पॉपुलैरिटी मिली। स्क्वायर शेप्ड हील्स, फ्लोरल प्रिंट्स और न्यूट्रल कलर्स पहली पसंद रहे।

Image credits: social media
Hindi

स्टिलेटो हील्स ट्रेंड

पेंसिल और स्टिलेटो हील्स का ट्रेंड बहुत ही क्लासी और ग्लैमरस लुक देता दिखा। नाइट आउट और हाई-फैशन इवेंट्स के लिए प्वाइंटेड टो, लेस-अप स्टाइल्स धूम मचाता दिखा। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेटफॉर्म सैंडल्स ट्रेंड

कैजुअल और पार्टी वियर दोनों के लिए परफेक्ट होने की वजह से इनकी डिमांड हाई रही। आरामदायक और स्टाइलिश लुक के लिए बोल्ड स्ट्रैप्स, न्योन कलर्स और मेटैलिक फिनिश का ट्रेंड रहा।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्लैम पार्टी हील्स ट्रेंड

शादी और पार्टी सीजन में हाई ग्लैमर की डिमांड होती है। ऐसे में सिंपल के साथ-साथ डायमंड स्टडेड, मल्टी-कलर्ड हील्स और स्टिलेटोज हील्स खासी ट्रेंड में आईं।

Image credits: social media
Hindi

स्लाइडर्स और क्लॉग्स ट्रेंड

क्विक और ईजी-टू-वियर में इस साल स्लाइडर्स और क्लॉग्स ट्रेंड रहा। गर्मियों और बीच वेकेशन्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन में फ्लोरल प्रिंट्स, मेटैलिक टच और कुशन सोल्स खूब बिके।

Image credits: Pinterest
Hindi

एथनिक फुटवियर

ट्रेडिशनल और मॉडर्न का कॉम्बो रहीं एथनिक फुटवियर भी छाई रहीं। इसमें मोजड़ी, कोल्हापुरी चप्पलें और एम्ब्रॉएडर्ड जूती का खूब क्रेज देखा गया।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लाउची बूट्स ट्रेंड

विंटर वियर के लिए स्टाइलिश और वॉर्म लुक में स्लाउची बूट्स का ट्रेंड है। नी-लेंथ बूट्स, न्यूट्रल और सॉफ्ट टोन्स में इसमें ज्यादा डिमांड बढ़ा रहे हैं। 

Image credits: social media

सस्ते Gardening Hacks ने मचा दी धूम, ये थीं 2024 की 15 Trending Tips

निकला हो पेट या हो फ्लैट, शाम को रंगीन बनाएंगे तमन्ना-भूमि से 8 Dress!

थुलथुल पेट दिखेगा फ्लैट, स्टाइल करें जैकेट ब्लाउज डिजाइन

साड़ी में लगें मॉडल, 7 सेलेब जैसी बनाएं ये मॉडर्न चोटी Hairstyle