Hindi

सस्ते Gardening Hacks ने मचा दी धूम, ये थीं 2024 की 15 Trending Tips

Hindi

बायोडायवर्सिटी गार्डनिंग का ट्रेंड

पक्षियों, तितलियों और मधुमक्खियों को आकर्षित करने वाले पौधे इस साल खूब लगाए गए। इससे लोगों में इकोसिस्टम को बैलेंस करने का मैसेज पहुंचाया गया। 

Image credits: social media
Hindi

सर्दियों के लिए बबल रैप हैक

छोटे गमलों को बबल रैप से ढकने का हैक भी खूब पसंद किया गया। यह ठंड से पौधों की जड़ों को सुरक्षित रखता है।

Image credits: social media
Hindi

धागे का इस्तेमाल हैक

पौधों को सहारा देने के लिए पुराने कपड़े या धागे का इस्तेमाल करने की ट्रिक काफी ट्रेंड में रही। यह पौधों को बिना नुकसान पहुंचाए सही तरीके से ग्रो करने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

अखबार और कार्डबोर्ड मल्चिंग हैक

पौधों के आसपास अखबार या कार्डबोर्ड बिछाने की ट्रिक, इसके ऊपर मिट्टी डालें। यह खरपतवार को उगने से रोकता है और मिट्टी की नमी बनाए रखता है।

Image credits: social media
Hindi

माइक्रो गार्डनिंग ट्रेंड

छोटी जगहों में गार्डनिंग, जैसे बालकनी, छत या यहां तक कि खिड़की के किनारे प्लांट लगाना। शहरों में कम जगह के कारण इस टिप को खूब सराहा गया। इसमें हैंगिंग और मिनिएचर प्लांट्स लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

किचन वेस्ट से फर्टिलाइजर

फलों और सब्जियों के छिलके, अंडे के छिलके और चायपत्ती को गार्डन में खाद के रूप में इस्तेमाल करने का खूब ट्रेंड रहा। यह पौधों को प्राकृतिक पोषण देता है और कचरे को भी कम करता है।

Image credits: social media
Hindi

ड्रिप इरिगेशन सिस्टम हैक

प्लास्टिक की बोतलों में छोटे-छोटे छेद करके इन्हें मिट्टी में गाड़ने की ट्रिक मिली। यह पौधों को धीरे-धीरे पानी देता है और जल बचाने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

PVC पाइप का हैक

पुराने PVC पाइप में छेद करके उसमें पौधे लगाने का ट्रेंड इस साल छाया रहा। ये सस्ता और बहुत इफेक्ट आइडिया रहा। ये कम जगह में अधिक पौधे उगाने का आसान तरीका है।

Image credits: social media
Hindi

कॉफी ग्राउंड का रीयूज

इस्तेमाल किए हुए कॉफी ग्राउंड्स को मिट्टी में मिलाने का सस्ता हैक भी इसबार छाया रहा। यह मिट्टी की एसिडिटी को बढ़ाता है और नाइट्रोजन का अच्छा स्रोत है।

Image credits: social media
Hindi

टिन या पुराने डिब्बों से DIY गमले

पुराने टिन, डिब्बों, या मटके को रंगकर गमले के रूप में इस्तेमाल करने को लेकर भी काफी अवेयरनेस इस साल आई। यह अपसाइकलिंग को बढ़ावा देता है और गार्डन को खूबसूरत बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

एगशेल्स से पौधों की रक्षा

गार्डनिंग हैक में बताया गया कि अंडे के छिलकों को पीसकर पौधों के आसपास छिड़कें। यह कीड़ों और घोंघों से पौधों को बचाता है और कैल्शियम प्रदान करता है।

Image credits: pexels
Hindi

ड्राई गार्डनिंग का ट्रेंड

2024 में कम पानी वाली गार्डनिंग यानि ड्राई गार्डनिंग का भी ट्रेंड रहा। जल संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर कैक्टस और सुक्यूलेंट जैसे पौधे उगाने के लिए मल्चिंग का इस्तेमाल किया।

Image credits: social media
Hindi

मॉस वॉल्स और वर्टिकल गार्डनिंग

इंडोर और आउटडोर स्पेस के लिए मॉस वॉल्स लगाएं। DIY वर्टिकल गार्डन सेटअप बनाएं। घर और ऑफिस स्पेस को ग्रीन बनाने के लिए दीवारों पर पौधों का डिजाइन भी बनाए।

Image credits: social media
Hindi

फूड फॉरेस्ट गार्डनिंग

इस साल ऐसे पौधे लगाने का भी खूब क्रेज रहा जो खाने योग्य हों, जैसे फल, सब्जियां, और जड़ी-बूटियां। हेल्दी और ऑर्गेनिक फूड के प्रति बढ़ती रुचि से मल्टी-लेयर प्लांटिंग का प्रयोग हुआ।

Image credits: social media

निकला हो पेट या हो फ्लैट, शाम को रंगीन बनाएंगे तमन्ना-भूमि से 8 Dress!

थुलथुल पेट दिखेगा फ्लैट, स्टाइल करें जैकेट ब्लाउज डिजाइन

साड़ी में लगें मॉडल, 7 सेलेब जैसी बनाएं ये मॉडर्न चोटी Hairstyle

मेहताब से चमेकेंगे पैर ! शौहर के लिए पहनें पाकिस्तानी पायल की 8 डिजाइन