Hindi

हुस्न की लगेंगी मल्लिका, Xmas थीम Kitty Party में पाएं हीरोइनों सा लुक

Hindi

रेड बैकलेस जंपसूट

आपकी लेडीज किटी पार्टी क्रिसमिस थीम पर हो रही है और आप इस पार्टी में सबसे स्टनिंग लगना चाहती हैं, तो बैकलेस रेड जंपसूट कैरी करें। इसमें हाइट भी लंबी लगेगी और आप एकदम डीवा दिखेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

किटी पार्टी में पहनें कियारा आडवाणी सी बॉडीकॉन ड्रेस

किटी पार्टी में अगर आप अपनी फ्रेंड्स के बीच सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी की तरह रेड कलर के क्रॉप टॉप के साथ बॉडी फिटेड लॉन्ग स्कर्ट पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड एंड व्हाइट को-ओर्ड सेट

किटी पार्टी में अगर आप बॉसी लुक अपनाना चाहती हैं, तो रेड कलर के एंकल लेंथ पैंट के साथ व्हाइट एंड रेड कलर का ब्लेजर और उसके साथ व्हाइट कलर का ट्यूब टॉप पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रिसमस थीम ड्रेस

क्रिसमस थीम किटी पार्टी में आप सारा अली खान की तरह रेड कलर की छोटी सी हाई थाई कट ड्रेस कैरी कर सकती हैं और इसके साथ एक रेड कलर की शॉर्ट जैकेट भी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर रेड बॉडीकॉन ड्रेस

किटी पार्टी में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप अपनी गर्ल गैंग के बीच रकुल प्रीत की तरह रेड कलर की बॉडीकॉन ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स ड्रेस पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ओवरसाइज रेड ब्लेजर

दीपिका की तरह क्लासी और बॉसी लुक के लिए आप रेड कलर के बेल बॉटम पैंट के साथ पहले किस क्रॉस पैटर्न का एक क्रॉप टॉप पहने और ऊपर से रेड कलर का ओवर साइज ब्लेजर डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल डिजाइन कट आउट ड्रेस

अगर आप स्लिम ट्रिम और लंबी हैं, तो अनन्या पांडे की तरह हॉल्टर नेक कट आउट डिजाइन की रफल ड्रेस कैरी कर सकती हैं, जो आपके क्रिसमस लुक को सबसे डिफरेंट बना देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई थाई स्लिट रेड ड्रेस

क्रिसमस पार्टी में आप एकदम हुस्न की मल्लिका लगेंगी, जब मलाइका अरोड़ा की तरह रेड कलर की हाई थाई स्लिट लॉन्ग गाउन पहनेंगी, जिसे फुल स्लीव्स पैटर्न में बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ओवरसाइज रेड ड्रेस

करीना की तरह स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए आप रेड कलर की ऑफ शोल्डर ओवर साइज ड्रेस कैरी करें। जिसमें कमर के पास एक नॉट डिजाइन भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram

मुंह दिखाई में पिया को रिझाएगा ये नजाकत भरा ट्रेंडी नेट फ्रिल लहंगा

Shruti Hassan vs Akshara Haasan: हासन सिस्टर्स का हटके स्टाइल-See Pics

स्टाइल+कंफर्ट भरा साल 2024, इन Trendy Footwear Design की रही डिमांड

सस्ते Gardening Hacks ने मचा दी धूम, ये थीं 2024 की 15 Trending Tips