आपकी लेडीज किटी पार्टी क्रिसमिस थीम पर हो रही है और आप इस पार्टी में सबसे स्टनिंग लगना चाहती हैं, तो बैकलेस रेड जंपसूट कैरी करें। इसमें हाइट भी लंबी लगेगी और आप एकदम डीवा दिखेंगी।
किटी पार्टी में अगर आप अपनी फ्रेंड्स के बीच सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी की तरह रेड कलर के क्रॉप टॉप के साथ बॉडी फिटेड लॉन्ग स्कर्ट पहनें।
किटी पार्टी में अगर आप बॉसी लुक अपनाना चाहती हैं, तो रेड कलर के एंकल लेंथ पैंट के साथ व्हाइट एंड रेड कलर का ब्लेजर और उसके साथ व्हाइट कलर का ट्यूब टॉप पहनें।
क्रिसमस थीम किटी पार्टी में आप सारा अली खान की तरह रेड कलर की छोटी सी हाई थाई कट ड्रेस कैरी कर सकती हैं और इसके साथ एक रेड कलर की शॉर्ट जैकेट भी पहनें।
किटी पार्टी में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप अपनी गर्ल गैंग के बीच रकुल प्रीत की तरह रेड कलर की बॉडीकॉन ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स ड्रेस पहनें।
दीपिका की तरह क्लासी और बॉसी लुक के लिए आप रेड कलर के बेल बॉटम पैंट के साथ पहले किस क्रॉस पैटर्न का एक क्रॉप टॉप पहने और ऊपर से रेड कलर का ओवर साइज ब्लेजर डालें।
अगर आप स्लिम ट्रिम और लंबी हैं, तो अनन्या पांडे की तरह हॉल्टर नेक कट आउट डिजाइन की रफल ड्रेस कैरी कर सकती हैं, जो आपके क्रिसमस लुक को सबसे डिफरेंट बना देगी।
क्रिसमस पार्टी में आप एकदम हुस्न की मल्लिका लगेंगी, जब मलाइका अरोड़ा की तरह रेड कलर की हाई थाई स्लिट लॉन्ग गाउन पहनेंगी, जिसे फुल स्लीव्स पैटर्न में बनाया गया है।
करीना की तरह स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए आप रेड कलर की ऑफ शोल्डर ओवर साइज ड्रेस कैरी करें। जिसमें कमर के पास एक नॉट डिजाइन भी दिया हुआ है।