Hindi

जंपसूट का जलवा: 90s के ट्रेंड की 2024 में धमाकेदार वापसी!

Hindi

90s के फैशन का कमबैक

सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों ने इस साल जंपसूट के साथ कई एक्सपेरिमेंट किए। जैसे आलिया भट्ट ने डेनिम फैब्रिक में बेल बॉटम स्टाइल का जंपसूट पहना, जिसमें फूली हुई पफ स्लीव्स दी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

बॉडी फिटेड जंपसूट

जीनत अमान से लेकर 90s की फेमस एक्ट्रेस जंपसूट खूब कैरी करती थीं। उसी से इंस्पायर्ड होकर प्रियंका चोपड़ा ने रॉयल ब्लू कलर का बॉडी फिटेड जंपसूट पहना।

Image credits: social media
Hindi

ब्रोकेड जंपसूट

वेस्टर्न जंपसूट को इंडो-वेस्टर्न लुक देने के लिए इस साल कई एक्सपेरिमेंट किए गए। जैसे अदिति राव हैदरी ने ब्रोकेड फैब्रिक में इंडो वेस्टर्न स्टाइल जंपसूट कैरी किया।

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक जंपसूट डिजाइन

कियारा आडवाणी ने भी जंपसूट में काफी इनोवेशन किए। इस तरह से क्रिस क्रॉस पैटर्न का हॉल्टर नेक जंपसूट काफी ट्रेंडी रहा, जिसे पार्टी से लेकर ऑफिस में तक कैरी किया जा सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

वेडिंग जंपसूट डिजाइन

हल्दी-मेहंदी-संगीत जैसे वैडिंग फंक्शन में जंपसूट का ट्रेंड काफी रहा, खासकर जरदोजी और हैवी कढ़ाई किए गए जंपसूट्स खूब पहने गए।

Image credits: social media
Hindi

टिशू जंपसूट

टिशू फैब्रिक में प्लेन ओवरसाइज जंपसूट भी इस साल काफी ट्रेंड में रहा। इसके साथ लोगों ने तरह-तरह के केप्स और श्रग भी कैरी किए।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट जंपसूट

ऑफिस वेयर में तो स्ट्रेट कट प्लेन जंपसूट पहने जाते हैं, लेकिन डे पार्टी या किटी पार्टी में फ्लोरल प्रिंट जंपसूट काफी ट्रेंड में रहे, जिसे बेल बॉटम या लूज पैटर्न में बनाया जाता है।

Image credits: social media

कई देशों की GDP से महंगे Nita Ambani के हार ! देखें 2024 जूलरी कलेक्शन

सुंदरता देख सास पहनाएगी 2 तोले का हार! सगाई में चुनें 7 पीच कलर लहंगे

हुस्न की लगेंगी मल्लिका, Xmas थीम Kitty Party में पाएं हीरोइनों सा लुक

मुंह दिखाई में पिया को रिझाएगा ये नजाकत भरा ट्रेंडी नेट फ्रिल लहंगा