चंद्रघंटा मां की होगी कृपा, नवरात्र के 3rd डे घर में लाएं 8 Plants
Other Lifestyle Oct 17 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
डेलिली
लिली का पौधा हवा शुद्ध करता है, साथ ही इसे पवित्रता का प्रतीक भी माना जाता है। आप गमले में लिली के पौधे को घर, बेडरूम, ऑफिस के अंदर आसानी से लगा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
आइरिस
आइरिस फूलों का प्रतीकात्मक अर्थ रंग पर निर्भर करता है। सफेद आइरिस फूल शुद्धता और दयालुता का प्रतीक हैं, पीले आइरिस फूल जुनून का प्रतीक हैं।
Image credits: social media
Hindi
हॉलीहॉक
हॉलीहॉक फ्लावर प्लांट सबसे बेस्ट ऑप्शन है। हॉलीहॉक फूल का पौधा अल्पकालिक बारहमासी, द्विवार्षिक या वार्षिक रूप में उगाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
गुड़हल
ऐसा कहा जाता है कि घर में गुड़हल का पौधा लगाने से मंगल दोष खत्म होता है। घर में गुड़हल का फूल लगाना बहुत शुभ माना जाता है। गुड़हल का फूल माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है।
Image credits: social media
Hindi
पीला गुलाब
पीला रंग का गुलाब देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। यह दया या प्रेम के एहसास की भावना का संचार करता है।
Image credits: social media
Hindi
डहेलिया
डहेलिया का फूल इन्द्रधनुष और कई अलग-अलग सिंगल रंगों का होता है। इस खूबसूरत और शानदार रंग वाले फूल के पौधे को हर कोई अपने घर के गार्डन में लगाने के लिए उत्सुक रहता है।
Image credits: social media
Hindi
गेंदा
मान्यता है कि गेंदा फूल का पीला और केसरिया रंग का हिंदू धर्म का प्रतीक है और हिंदू धर्म में इस रंग को शुभ माना जाता है। इस रंग का संबंध अग्नि के समान प्रचंड व्यक्तित्व से भी है।
Image credits: social media
Hindi
सूरजमुखी
सूरजमुखी लंबे जीवन और स्थायी खुशी को दर्शाते हैं। यह सौभाग्य और सकारात्मक अवसर घर में लाते हैं।