Hindi

खूब भालो सुंदरी! दुर्गा पूजा में पहनें Tina Dutta जैसे 10 लहंगा-साड़ी

Hindi

हैवी वर्क लहंगा चोली

आजकल इस तरह का हैवी वर्क काफी पसंद किया जाने लगा है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा चोली आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

लाइट सीक्वेन साड़ी

आजकल सीक्वेन साड़ियां काफी पसंद की जाती हैं। आप भी टीना की तरह ऐसी लाइट सीक्वेन साड़ी मार्केट से दुर्गा उत्सव के लिए ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क लहंगा चोली

आजकल एंब्रायडरी वर्क महिलाओं द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इसके साथ आप ब्लैक कलर को छोड़कर नवरात्रि में कोई भी ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड स्कर्ट विद शर्ट

इस तरीके के लुक के साथ आप सबसे हटकर दिख सकती हैं। प्रिंटेड स्कर्ट को शर्ट के साथ मैच करें और इसपर आप चांदबाली डिजाइन की ज्वेलरी पहन सकती हैं। साथ ही मेकअप न्यूड रखें।

Image credits: instagram
Hindi

बांधनी डिजाइन लहंगा चोली

टीना का ये लुक काफी हद तक बांधनी डिजाइन जैसा है। इसको सदाबाहार पसंद किया जाता है। इसके साथ आप काफी तरह के कलर्स जैसे रेड, येलो, ब्लू जैसे आप मिक्स कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी शेड साड़ी

आजकल पेस्टल और ब्राइट कलर के साथ व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन को काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह का मल्टी शेड साड़ी लुक उम्र की लड़कियों पर कमाल लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी शरारा सूट

आप अलग लहंगा या साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह का एंब्रायडरी शरारा सूट चुनें। ऐसा मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर लहंगा चोली

ऐसे मल्टी कलर लहंगा के साथ आप अलग-अलग चोली खरीद सकती हैं। इसके अलावा लहंगा स्कर्ट बनवाने के लिए आप घर पर रखी पुरानी साड़ी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी

अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करने की सोच रही हैं तो सिंपल सी शिफॉन साड़ी को ऐसे ईविल आई, कोट्स या कोई खास मैसेज के साथ बनवा भी सकती हैं।

Image credits: instagram

त्यौहारों से शादी तक के लिए बेस्ट हैं Aishwarya Sharma के 10 एथनिक लुक

फेस्टिव सीजन में चाहिए स्टाइल +कंफर्टेबल, तो फॉलो करें ये 6 TIPS

Ankita Lokhande की 10 यूनिक ज्वैलरी, पहनी तो लगेंगी करवा चौथ का चांद

Navratri 2nd Day: 7 सेलेब्स की येलो रंग की साड़ी को करें रिक्रिएट