त्यौहारों से शादी तक के लिए बेस्ट हैं Aishwarya Sharma के 10 एथनिक लुक
Other Lifestyle Oct 16 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
एंब्रायडरी लहंगा
लहंगा फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है। आप फेस्टिवल से लेकर शादी और पार्टी में ऐश्वर्या शर्मा की तरह ऐसा एंब्रायडरी लहंगा पहन सकती हैं। ये कभी भी आपको आउट डेट लुक नहीं देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
रेड सिल्क साड़ी
ऐश्वर्या शर्मा की ये रेड सिल्क साड़ी बहुत कमाल की चॉइस है। किसी भी पार्टी या नवरात्रि के पूजा पाठ में इसे पहना जा सकता है। इसपर गोल्ड ज्वेलरी कैरी कर लुक के इंहेंस कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्लाजो कुर्ता सेट
अगर आप कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो अपने टेलर से ऐसा प्लाजो कुर्ता सेट सिलवा सकती हैं। प्रिंटेड पैटर्न के इस सूट के साथ आप चाहें तो कस्टमाइज पर्स भी कैरी करें।
Image credits: social media
Hindi
अनारकली सलवार सूट
पार्टीवियर लुक के लिए आप इस फेस्टिव सीजन में ऐश्वर्या शर्मा की तरह खास अनारकली सलवार सूट चुन सकती हैं। इस पर हल्के डिजाइन खूब सुंदर लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
शिफॉन डिजाइनर साड़ी
आजकल वाइट शेड साड़ियां खासी पसंद की जा रही हैं। ऐसे में आप यूनिक लुक के लिए ऐश्वर्या शर्मा की तरह ऐसी शिफॉन डिजाइनर साड़ी चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कॉटन कुर्ता-पैंट सेट
कॉटन सलवार सूट हमेशा लोगों की पहली पसंद होते हैं। ऐसे में आप चाहें तो कॉटन फैब्रिक में किसी भी कलर का कुर्ता-पैंट सेट सिलवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सीक्वेन साड़ी
सीक्वेन साड़ियां हमेशा लीक से हटकर लुक देने का काम करती हैं। आप अपने फेरवेट रंग की या एवरग्रीन ब्लैक सीक्वेन साड़ी किसी खास फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग कुर्ता शरारा सेट
नवरात्रि में लाल रंग का खास महत्व होता है। ऐसे में आप चाहें तो एक्ट्रेस की तरह लॉन्ग कुर्ता शरारा सेट सिलवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्रिल मस्टर्ड साड़ी
आप किसी फंक्शन के लिए या फिर पूजा के लिए ऐश्वर्या की तरह हाईलाइटेड पोल्का प्रिंट वाली फ्रिल साड़ी चुन सकती हैं।