Hindi

फेस्टिव सीजन में चाहिए स्टाइल +कंफर्टेबल, तो फॉलो करें ये 6 TIPS

Hindi

उत्सव में स्टाइलिश पोशाक

नवरात्रि के बाद करवा चौथ, दीपावली, छठ जैसे पर्व आने वाले हैं। उत्सव के दौरान स्टाइलिश ड्रेस पहनने को लेकर महिलाएं अक्सर कंफ्यूज रहती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्टाइलिश होने के 6 टिप्स

पर्व त्योहार में अपनी रिच ट्रेडिशन और लाइव कल्चर को अपनाकर ड्रेसअप होने की जरूरत होती है। तो चलिए स्टाइलिश होने के 6 टिप्स देते हैं जिसके जरिए आप खुद को सबसे अलग बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

1.ड्रेस कोड जानें

सबसे पहले तो यह समझे कि आपको किसी मौके के लिए तैयार होना है। किसी इवेंट में जाने के लिए या फिर पर्व त्योहार के लिए । कैजुअल से लेकर लहंगा तक पहनने से पहले इवेंट को समझना जरूरी है।

Image credits: Instagram
Hindi

2.ब्लेंड सिल्हूट

आप अपने लुक को फ्यूजन बन सकती है। मतलब ट्रेडिशनल कुर्ते के साथ मॉर्डन स्कर्ट को चुने। साड़ी को ट्रेंडी क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

3.आराम मायने रखता है

उत्सव के कार्यक्रम लंबे हो सकते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपका पहनावा लंबे समय तक पहनने के लिए आरामदायक हो। स्टाइल के लिए आराम का त्याग न करें।

Image credits: Instagram
Hindi

4.सही रंग पैलेट चुनें

त्योहार के ड्रेस अक्सर रिच रंग के होते हैं। इवेंट के थीम पर विचार करें और सही रंग का चुनाव करें। गहरा लाल, शाही ब्लू और ग्रीन कलर के ड्रेस उत्सव के लिए सही होते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5.ड्रेस के साथ सजावट जोड़े

अपने पहनावे के अनुसार उसमें स्टेटमेंट पीस चुने। जैसे स्टेटमेंट ईयररिंग्स, क्लच या चूड़ियां। सुनिश्चित करें कि वे पहनावे पर हावी न हों और आपके पहनावे को वास्तव में अपना बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

6.सही मेकअप रखें

ड्रेस के साथ मेकअप का सही होना भी जरूरी है। रात और दिन के हिसाब से और ड्रेस के अनुरूप मेकअप का चुनाव करें। न्यूड मेकअप से लेकर ग्लिटरी मेकअप चुनने से पहले वक्त और आउटफिट को देखें।

Image credits: Instagram

Ankita Lokhande की 10 यूनिक ज्वैलरी, पहनी तो लगेंगी करवा चौथ का चांद

Navratri 2nd Day: 7 सेलेब्स की येलो रंग की साड़ी को करें रिक्रिएट

अहमदाबाद में इन 6 जगहों पर सजेगा Garba Night, रेडी होकर पहुंच जाएं

कियारा आडवाणी के Street Couture फैशन को करें ट्राय,हटेंगी नहीं निगाहें