Hindi

1st करवाचौथ पर चुनें TV की जैस्मिन जैसे 10 लहंगे, पतिदेव होंगे लट्टू!

Hindi

बड़े घेरे वाला लहंगा

अगर आप अपने लुक को पूरी तरह से एथनिक रखना चाहती हैं तो आप करवा चौथ पर चौड़े घेरे वाला लहंगा चुन सकती हैं। यह लहंगा में नीचे की तरफ ज्यादा घेरा होता है। ये काफी सुंदर दिखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

पैनल वाला लहंगा

इस तरह के लहंगे में किनारों और हेम लाइन पर पैनल्स क्रिएट किए जाते हैं, जिससे लहंगा और भी ज्यादा घेरदार नजर आता है। इस लहंगे में महिलाओं का लुक काफी आकर्षक लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेट कट लहंगा

ट्रेडिशनल डिजाइन वाले लहंगे में आप ईशा मालवीय की तरह स्ट्रेट कट लहंगा चनें। इसमें ज्यादा घेरे नजर नहीं आते हैं तो ये पहनने में आसान होते हैं। साथ ही यह हर बॉडी टाइप पर जचता है। 

Image credits: instagram
Hindi

ए लाइन लहंगा

करवा चौथ पर स्लिम फिट दिखने के लिए आप ए लाइन लहंगा चुन सकती हैं। इस लहंगे में दिखने वाली फ्लेयर इसे खूबसूरत लुक देती हैं। आप इस लहंगे को स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल बूटी लहंगा

आप इस ट्रेंडी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। जिसमें ऊपर के ब्लाउज को वी नेक में डिजाइन किया गया है और दुपट्टे को स्टाइलिश तरीके से लिया गया है। इसमें आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन कढ़ाई लहंगा

इस तरह के सीक्वेन कढ़ाई लहंगा में आप कॉन्ट्रास्ट में ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इसके साथ लहंगे से मेचिंग का श्रग भी आप तैयार करा सकती हैं। ऐसे लहंगे पहनने में काफी क्लासी लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शरारा कट लहंगा

अगर आप लहंगे में शरारा वाला फील लाना चाहती हैं तो इसी की तर्ज पर अपना लहंगा स्टिच करा सकती हैं। शरारा कट लहंगे में भी आपको कई पैटर्न और कलर्स चुनने का मौका मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी स्टाइल लहंगा

आप लहंगे में भी साड़ी फील ले सकती हैं। इस लहंगे में ड्रेपिंग अच्छी होती है और ये साड़ी की तुलना में बहुत कंफर्टेबेल होते है। ये घेरे भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जैकेट स्टाइल लहंगा

इस तरह का लाइट वेट लहंगा हमेशा जैकेट के साथ आता है। आप इस लहंगे के साथ पहनी जाने वाली जैकेट नहीं चाहते हैं तो सिर्फ दुपट्टे को भी कैरी कर सकती हैं। ये काफी स्टनिंग लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट वेट नेट लहंगा

ईशा मालवीय की तरह आप ऐसा लाइट वेट नेट लहंगा भी चुन सकती हैं। ये आपको कम बजट में आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी पेयर करें। 

Image credits: instagram

हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है भोजपुरी क्वीन संभावना सेठ के 10 साड़ी लुक्स

खूब भालो सुंदरी! दुर्गा पूजा में पहनें Tina Dutta जैसे 10 लहंगा-साड़ी

त्यौहारों से शादी तक के लिए बेस्ट हैं Aishwarya Sharma के 10 एथनिक लुक

फेस्टिव सीजन में चाहिए स्टाइल +कंफर्टेबल, तो फॉलो करें ये 6 TIPS