Budget 2024: खादी की व्हाइट साड़ी में सिंपल दिखीं निर्मला सीतारमण
Other Lifestyle Jul 23 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:X
Hindi
बजट 2024 के लिए निर्मला सीतारमण की साड़ी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 7 साल से केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। इस साल के बजट के लिए उनकी साड़ी बेहद खास रही।
Image credits: X
Hindi
ऑफ व्हाइट और बैंगनी साड़ी में दिखीं एलिगेंट
निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 के लिए ऑफ व्हाइट कलर की कॉटन की साड़ी पहनी, जिसमें बैंगनी कलर का बॉर्डर दिया और उसके साथ उन्होंने बैंगनी रंग का ही ब्लाउज पहना हैं।
Image credits: X
Hindi
अंतरिम बजट में पहनी कांथा सिलाई साड़ी
इससे पहले फरवरी 2024 में अंतरिम बजट पेश करने के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मशहूर कांथा सिलाई वाली नीली और क्रीम कलर की साड़ी पहनी थी।
Image credits: X
Hindi
लाल रेशमी साड़ी
बजट 2023 के दौरान निर्मला सीतारमण ने लाल रंग की ट्रेडिशनल साड़ी कैरी की थी, जो कर्नाटक के धारवाड़ क्षेत्र की हाथ से बनी हुई इलकल रेशमी साड़ी थी।
Image credits: X
Hindi
ब्राउन बोमकाई साड़ी
बजट 2022 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उड़ीसा के हथकरघा डिजाइन की भूरे रंग की बोमकाई की साड़ी पहनी थी।
Image credits: X
Hindi
पोचमपल्ली रेशम साड़ी
बजट 2021 के दौरान निर्मला सीतारमण ने व्हाइट कलर की पोचमपल्ली रेशम की साड़ी पहनी थी, जिस पर लाल रंग का चौड़ा बॉर्डर दिया हुआ है। यह साड़ी पोचमपल्ली तेलंगाना में बनाई जाती है।
Image credits: X
Hindi
पीले सुनहरे धागों से बनी साड़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 के दौरान पीले रंग की रेशम की साड़ी पहनी थी, जिसके ऊपर गोल्डन धागों का काम किया हुआ है।
Image credits: X
Hindi
गुलाबी मंगलगिरी साड़ी
बजट 2019 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुनहरे धागों के बॉर्डर वाली गुलाबी रंग की मंगलगिरी साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने गुलाबी रंग का हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना हैं।