100Rs में मिलेगा कॉटन सूट! सस्ती शॉपिंग के लिए जाएं इन मार्केट में
Other Lifestyle Apr 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Getty
Hindi
बिना बारगेनिंग के करें शॉपिंग
गर्मी के मौसम में कॉटन कुर्ती की शॉपिंग के लिए मार्केट ढूंढ रही हैं, जहां कम दाम में बिना बारगेनिंग के खरीददारी कर सकें। यहां जानें वेस्ट दिल्ली के उन सस्से मार्केट्स के बारे में।
Image credits: adobe stock
Hindi
ज्वाला हेरी मार्केट
ज्वाला हेरी मार्केट में आपको सिंपल कुर्ती से लेकर स्टाइलिश प्लाजो सेट में भी काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इन कुर्तियों की कीमत 300 रूपये से होती है।
Image credits: social media
Hindi
कैसे पहुंचे और टाइमिंग?
मार्केट में जाने के लिए आप मेट्रो की ग्रीन लाइन पर स्थित पश्चिम विहार मेट्रो ईस्ट या पश्चिम विहार वेस्ट मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
उत्तम नगर मार्केट
उत्तम नगर में स्थित आर्य समाज रोड मार्केट यहां की सबसे बड़ी मार्केट है। यह वेस्ट दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट्स में से है। यहां आपको 200 रुपये से ही कॉटन की कुर्तियां मिल जाएंगी।
Image credits: social media
Hindi
कैसे पहुंचे और टाइमिंग?
यहां पहुंचने के लिए आप मेट्रो की ब्लू लाइन में स्थित मेट्रो स्टेशन उत्तम नगर वेस्ट का इस्तेमाल करें। यह मार्केट सुबह 10 से रात 9 बजे तक खुली रहती है।
Image credits: Getty
Hindi
तिलक नगर
यह मार्केट काफी बड़ी है और यहां काफी भीड़ भी रहती है। तिलक नगर की में आपको लगभग हर तरह के वेस्टर्न ड्रेस के और कुर्तियां 100 रुपये से लेकर 700 रुपये में मिल जाएंगी।
Image credits: social media
Hindi
कैसे पहुंचे और टाइमिंग?
इस मार्केट में पहुंचने के लिए आप ब्लू लाइन में स्थित तिलक नगर मेट्रो स्टेशन ले सकती हैं। यह मार्केट केवल बुधवार के दिन बंद होती है। साथ ही सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है।