Hindi

छोटी गर्दन लगेगी सुराही सी लंबी! फुल स्लीव के लिए चुनें 7 Neck Designs

Hindi

डीप U नेक ब्लाउज

अनन्या पांडे इस सीक्विन वर्क में स्टनिंग लग रही हैं, जिसमें फुल स्लीव्स ब्लाउज ने खूबसूरती बढ़ा दी है। इसमें उन्होंने डीप U नेक बनवाकर स्टाइल को इंहेंस किया है। 

Image credits: social media
Hindi

वी नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज

विद्या का ये प्रिंटेड फुल स्लीव ब्लाउज शानदार लग रहा है। जिसमें उन्होंने वी नेक बनवाया है ये उनकी सिंपल सी साड़ी में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

क्लोज नेक स्टनिंग ब्लाउज

माधुरी का ये क्लोज नेक स्टनिंग ब्लाउज कमाल की चॉइस है। इसे आप साड़ी से लेकर लहंगे तक पर बनवा सकती हैं और ये आपको रॉयल लुक देंगे। 

Image credits: social media
Hindi

स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन

इस फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ रानी ने सेम मैचिंग कपड़े से फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाया है जिसका स्क्वायर नेक स्टनिंग है। साथ ही ये उनकी नेकलाइन भी डिफाइन कर रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

डीप स्ट्रैट कट नेक ब्लाउज

शिल्पा की गुजराती प्रिंट साड़ी और ब्लाउज पर शानदार एम्ब्राॅयडरी है। ब्लाउज को उन्होंने डीप स्ट्रैट कट नेक में बनवाकर स्टनिंग लुक क्रिएट किया है। 

Image credits: social media
Hindi

कॉलर स्टाइल नेक ब्लाउज

अगर आप नेकलाइन को ज्यादा डिफाइन नहीं करना चाहती हैं लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं तो इस तरह का कॉलर स्टाइल नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ट्रांसपैरेंट बंदगला नेक ब्लाउज

किसी भी ट्रांसपैरेंट फैब्रिक को लेकर आप इस तरह का बंदगला नेक ब्लाउज बनवाएं। ये आपको लुक को ना सिर्फ बोल्ड बनाएगा बल्कि भीड़ में अलग दिखाने का काम करेगा। 

Image Credits: instagram