ईद के मौके पर इस बार अरेबिक या भरे हाथ की मेहंदी लगाने की जगह आप मोरक्कन स्टाइल मेहंदी ट्राई कर सकती हैं, जिसमें स्क्वायर पैटर्न में चेक्स डिजाइन दी रहती है।
नवरात्रि के मौके पर भी मेहंदी लगाने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में आप बैक हैंड में इस तरह की बॉक्स वाली मोरक्कन मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं।
फ्रंट हैंड में मोरक्कन मेहंदी डिजाइन लगाने के लिए आप बीच में इस तरीके का स्क्वायर बनाकर आजू-बाजू छोटे स्क्वायर पैटर्न के डिजाइन बनाकर एक खूबसूरत मेहंदी बना सकती हैं।
मेहंदी में इस तरह का हाथ और इविल आई साइन बनाकर आप पूरे हाथ में डॉटेड मोरक्कन मेहंदी डिजाइन बनाकर खूबसूरत सी मेहंदी लगा सकती हैं।
हाथों के पीछे आप बेलनुमा डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो एक फिंगर में बॉक्स पैटर्न की डिजाइन बनाएं और लास्ट की दो फिंगर में छोटी-छोटी डिजाइन बनाकर अपनी मेहंदी को कंप्लीट करें।
मेहंदी में इस तरह की बैक हैंड पर बेलनुमा डिजाइन भी बहुत खूबसूरत लगती है। जिस पर दो फिंगर में बॉक्स डिजाइन बनाकर इसे एक छोटे से फ्लावर के साथ जोड़ा गया है।
त्योहार पर इस तरह की भरी हुई मेहंदी डिजाइन भी बहुत खूबसूरत लगती है। ईद पर यह मेहंदी लगाकर आप अपने हाथों को और खूबसूरत बना सकती हैं।
नवरात्रि के मौके पर अगर आप सिंपल सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से ब्रेसलेट स्टाइल की मेहंदी भी बना सकती हैं। इसमें मोरक्कन डिजाइन में ब्लॉक प्रिंट्स है।
मेहंदी में अगर आप बिल्कुल सिंपल सा डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो इस तरीके से फिंगर पर मोरक्कन मेहंदी डिजाइन बनाकर एक छोटा सा डिजाइन पीछे हाथ में बनाएं।