Hindi

Eid+Navratri पर हाथों में दिखेगी चमक, जब लगाएंगी मोरक्कन मेहंदी डिजाइन

Hindi

ईद मेहंदी डिजाइन

ईद के मौके पर इस बार अरेबिक या भरे हाथ की मेहंदी लगाने की जगह आप मोरक्‍कन स्टाइल मेहंदी ट्राई कर सकती हैं, जिसमें स्क्वायर पैटर्न में चेक्स डिजाइन दी रहती है।

Image credits: social media
Hindi

नवरात्रि पर लगाएं मोरक्को मेहंदी डिजाइन

नवरात्रि के मौके पर भी मेहंदी लगाने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में आप बैक हैंड में इस तरह की बॉक्स वाली मोरक्‍कन मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्रंट हैंड मोरक्‍कन मेहंदी डिजाइन

फ्रंट हैंड में मोरक्‍कन मेहंदी डिजाइन लगाने के लिए आप बीच में इस तरीके का स्क्वायर बनाकर आजू-बाजू छोटे स्क्वायर पैटर्न के डिजाइन बनाकर एक खूबसूरत मेहंदी बना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

मेहंदी में इस तरह का हाथ और इविल आई साइन बनाकर आप पूरे हाथ में डॉटेड मोरक्‍कन मेहंदी डिजाइन बनाकर खूबसूरत सी मेहंदी लगा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

हाथों के पीछे आप बेलनुमा डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो एक फिंगर में बॉक्स पैटर्न की डिजाइन बनाएं और लास्ट की दो फिंगर में छोटी-छोटी डिजाइन बनाकर अपनी मेहंदी को कंप्लीट करें।

Image credits: social media
Hindi

मोरक्‍कन बेल डिजाइन

मेहंदी में इस तरह की बैक हैंड पर बेलनुमा डिजाइन भी बहुत खूबसूरत लगती है। जिस पर दो फिंगर में बॉक्स डिजाइन बनाकर इसे एक छोटे से फ्लावर के साथ जोड़ा गया है।

Image credits: social media
Hindi

ईद पर लगाए भरे हाथ की मेहंदी

त्योहार पर इस तरह की भरी हुई मेहंदी डिजाइन भी बहुत खूबसूरत लगती है। ईद पर यह मेहंदी लगाकर आप अपने हाथों को और खूबसूरत बना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी डिजाइन

नवरात्रि के मौके पर अगर आप सिंपल सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से ब्रेसलेट स्टाइल की मेहंदी भी बना सकती हैं। इसमें मोरक्‍कन डिजाइन में ब्लॉक प्रिंट्स है।

Image credits: social media
Hindi

सिंपल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

मेहंदी में अगर आप बिल्कुल सिंपल सा डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो इस तरीके से फिंगर पर मोरक्‍कन मेहंदी डिजाइन बनाकर एक छोटा सा डिजाइन पीछे हाथ में बनाएं।

Image Credits: social media