कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रिंसेस लुक में नजर आईं मासूम मीनावाला
Other Lifestyle May 23 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कौन है मासूम मीनावाला
मासूम मीनावाला एक फैशन इनफ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर है, जो अपनी खूबसूरत अदाओं के चलते सुर्खियों में रहती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखीं मासूम
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में मासूम मीनावाला ब्लू कलर की डिज्नी प्रिंसेस की तरह लॉन्ग ड्रेस पहने नजर आईं।
Image credits: Instagram
Hindi
मासूम मीनावाला का ग्लैमरस लुक
मासूम के कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक की बात की जाए तो उन्होंने मशहूर डिजाइनर फाल्गुनी शैन की ड्रेस कैरी की है, जिसमें एक लंबा से टेल लगा हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
सटल मेकअप में दिखीं मासूम मीनावाला
लॉन्ग हैवी गाउन के साथ मासूम मीनावाला ने लंबे इयररिंग्स कैरी किए और बालों में टाइट बन बनाकर अपने लुक को पूरा किया।
Image credits: Instagram
Hindi
मासूम मीनावाला की लेटेस्ट तस्वीरें
इन तस्वीरों को शेयर कर मासूम ने कैप्शन में लिखा क्या मैं खुद को भारतीय एल्सा घोषित कर सकती हूं।
Image credits: Instagram
Hindi
सोशल मीडिया स्टार है मासूम मीनावाला
मासूम मीनावाला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मासूम मीनावाला का करियर
मासूम मीनावाला सिर्फ कान्स में ही नहीं बल्कि पेरिस फैशन वीक, मिलान फैशन वीक और लंदन फैशन वीक जैसे बड़े प्लेटफार्म पर भी इंडियन ब्रांड्स को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एक बच्चे की मां है मासूम मीनावाला
मासूम मीनावाला को देखकर यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि वह मैरिड है या अनमैरिड, लेकिन आपको बता दें कि वह एक बच्चे की मां है।
Image credits: Instagram
Hindi
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं मासूम मीनावाला
इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें मासूम अपना बड़ा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है और क्यूट पोस्ट दे रही हैं।