Hindi

कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रिंसेस लुक में नजर आईं मासूम मीनावाला

Hindi

कौन है मासूम मीनावाला

मासूम मीनावाला एक फैशन इनफ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर है, जो अपनी खूबसूरत अदाओं के चलते सुर्खियों में रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखीं मासूम

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में मासूम मीनावाला ब्लू कलर की डिज्नी प्रिंसेस की तरह लॉन्ग ड्रेस पहने नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

मासूम मीनावाला का ग्लैमरस लुक

मासूम के कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक की बात की जाए तो उन्होंने मशहूर डिजाइनर फाल्गुनी शैन की ड्रेस कैरी की है, जिसमें एक लंबा से टेल लगा हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

सटल मेकअप में दिखीं मासूम मीनावाला

लॉन्ग हैवी गाउन के साथ मासूम मीनावाला ने लंबे इयररिंग्स कैरी किए और बालों में टाइट बन बनाकर अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

मासूम मीनावाला की लेटेस्ट तस्वीरें

इन तस्वीरों को शेयर कर मासूम ने कैप्शन में लिखा क्या मैं खुद को भारतीय एल्सा घोषित कर सकती हूं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया स्टार है मासूम मीनावाला

मासूम मीनावाला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मासूम मीनावाला का करियर

मासूम मीनावाला सिर्फ कान्स में ही नहीं बल्कि पेरिस फैशन वीक, मिलान फैशन वीक और लंदन फैशन वीक जैसे बड़े प्लेटफार्म पर भी इंडियन ब्रांड्स को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एक बच्चे की मां है मासूम मीनावाला

मासूम मीनावाला को देखकर यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि वह मैरिड है या अनमैरिड, लेकिन आपको बता दें कि वह एक बच्चे की मां है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं मासूम मीनावाला

इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें मासूम अपना बड़ा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है और क्यूट पोस्ट दे रही हैं।

Image credits: Instagram

खूबसूरती में करीना को भी फेल करती हैं श्वेता तिवारी, प्रूफ हैं ये PICS

Whiskey Day: व्हिस्की से जुड़े हैं ये 6 मिथ का सच है हैरान करने वाला

PHOTOS: ‘द केरल स्टोरी'की आसिफा का सेक्सी लुक्स क्या आपने देखा है?

PHOTOS:मौनी रॉय के 12 बिकिनी लुक्स से मॉर्डन गर्ल ले सकती हैं आइडिया