Hindi

Whiskey Day: व्हिस्की से जुड़े हैं ये 6 मिथ का सच है हैरान करने वाला

Hindi

World Whiskey Day

20 मई को वर्ल्ड व्हिस्की डे मनाया जाता है। 2008 में व्हिस्की डे मनाने की शुरुआत हुई। व्हिस्की और बीयर पारखी और लेखक माइकल जैक्सन के सम्मान में इसे मनाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

अल्कोहल का सबसे शुद्ध रूप है व्हिस्की

दुनिया में अल्कोहल में सबसे ज्यादा पॉप्युलर डिस्टिल्ड स्पिरिट व्हिस्की है। भारत में भी इसे काफी पसंद किया जाता है। चलिए इससे जुड़े मिथक को जानते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

MYTH 1: व्हिस्की पुरुषों का ड्रिंक है

मिथ है कि व्हिस्की सिर्फ पुरुषों का ड्रिंक हैं। क्लबों में इसका सिर्फ वहीं आनंद लेते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि मदहोश करने वाली लिक्विड लिंग से परे हैं। महिलाएं भी इसे पी सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

MYTH 2:व्हिस्की को पीने का सही तरीका नीट है

व्हिस्की में बिना पानी या सोडा मिलाए कर पीने से यह मिथ जुड़ा है। कुछ लोग इसमें सिर्फ बर्फ का टुकड़ा डालकर पीना पसंद करते हैं। सच तो यह है कि इसका कॉकटेल बनाकर भी लिया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

MYTH 3:सफेद व्हिस्की के साथ बनता है कॉकटेल

यह धारणा है कि कॉकटेल केवल सफेद शराब के साथ बनाया जाता है। लेकिन यह धारणा गलत है। किसी भी तरह की व्हिस्की का कॉकटेल बनाया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

MYTH 4: ब्लेंडेड व्हिस्की ज्यादा रिफाइंड नहीं होती

सदियों से माना जाता है कि ब्लेंडेड व्हिस्की ज्यादा रिफाइंड नहीं होती है। जबकि यह एक विज्ञान से जुड़ी कला है। ब्लेंडेड व्हिस्की, जब सही तरीके से किया जाना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

MYTH 5:व्हिस्की एक विंटर ड्रिंक है

कई लोगों का कहना है कि व्हिस्की एक विंटर ड्रिंक है। जबकि सच्चाई है कि इसे किसी भी मौसम में लिया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

MYTH 6:सभी व्हिस्की का स्वाद एक जैसा होता है

ये धारणा भी गलत है। व्हिस्की कई तरह के होते हैं और उनका स्वाद भी अलग-अलग होता है। तो व्हिस्की को बिना किसी मिथक के अपने अनुसार ड्रिंक या कॉकटेल बनाकर ले सकते हैं।

Image credits: Getty

PHOTOS: ‘द केरल स्टोरी'की आसिफा का सेक्सी लुक्स क्या आपने देखा है?

PHOTOS:मौनी रॉय के 12 बिकिनी लुक्स से मॉर्डन गर्ल ले सकती हैं आइडिया

चावल असली या नकली, ऐसे पहचानें बेस्ट राइस

ट्रेडिशनल आउटफिट में सारा अली लगती हैं QUEEN, देखें कातिलाना अदाएं