Hindi

ट्रेडिशनल आउटफिट में सारा अली लगती हैं QUEEN, देखें कातिलाना अदाएं

Hindi

ब्लैक प्रिटेंड लहंगा

गोल्डन और ब्लैक प्रिंटेड लहंगा और ब्‍लैक चोली में सारा अली खान काफी सेक्‍सी नजर आ रही हैं। अदाकारा का यह लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगा में सारा ने लूटी महफिल

मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए गोल्डन लहंगा में सारा अली खान काफी स्टनिंग लग रही हैं। हाथों में गोल्डन चूड़ियां और चोकर के साथ लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट लहंगा में सारा लगी प्रिसेंज

सारा अली खान कान्स में रेड कार्पेट में आइवरी लहंगा में प्रिसेंज लगीं। उन्होंने मिनिमल मेकअप लुक और बालों का जूड़ा कर लुक को कंप्लीट किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

लाल लहंगे में गॉर्जियस लगी सारा

सारा अली खान रेड कलर के लहंगे और मैचिंग कलर के ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।उन्होंने मांग टीका और हाथों में चूड़िया पहनकर अपने ट्रेडिशनल लुक स्पेशल टच दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सारा अली खान का शरारा लुक

सारा अली खान सफेद चिकनकारी शरारा में काफी हसीन लग रही हैं। मिनिमल मेकअप और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सारा का रॉयल लुक

सारा अली खान नीता अंबानी के एक इवेंट में ब्लैक कलर के आउटफिट में स्टनिंग लगीं। उन्होंने मैचिंग क्रॉप टॉप के ऊपर पहने हुए एक जटिल कढ़ाई वाली काली लंबी जैकेट पहन रखा था।

Image credits: Getty
Hindi

सारा का डिफरेंट लुक

ब्लू कलर की नेट साड़ी में सारा अली खान के हुस्न की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। हॉल्टर स्टाइल में ब्लाउज पूरे लुक को और भी गॉर्जियस बना रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

सारा और सादगी वाला अंदाज

पिंक कलर की साड़ी में सारा अली खान बेहद हसीन लग रही हैं। झुमके और माथे पर छोटी सी बिंदी के साथ उन्होंने अपने लुक को और अधिक खूबसूरत बना दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

सारा का अंदाज

सिल्वर कलर के लहंगे में जब सारा अली खान रैंप वॉक करने उतरी तो मानों लगा कि कोई परी जमीन पर उतर आया है। बड़े अदब के साथ वो सबका अभिवादन करती दिखाई दीं। 

Image credits: Getty

बेहद दिलकश है दिशा परमार के ये 8 इंडियन लुक्स

Cannes:रेड कार्पेट पर जब उतरी ये चीनी एक्ट्रेस, खूबसूरती ने उड़ाया होश

खाली पर्स लेकर गुच्ची फैशन शो में पहुंची आलिया, देखकर घूम जाएगा माथा

मुंह में पानी ला देगा कटहल का कोफ्ता,बनाने का बेस्ट तरीका है ये