Cannes:रेड कार्पेट पर जब उतरी ये चीनी एक्ट्रेस, खूबसूरती ने उड़ाया होश
Other Lifestyle May 17 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
कान्स में सितारों का मेला
कान्स फिल्म फेस्टिवल में खूबसूरत चेहरों का मेला लगा है। यहां पर दुनिया भर की खूबसूरत एक्टर-एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर वॉक किया। हर सितारे का अपना अंदाज रहा।
Image credits: Getty
Hindi
Cannes में चीनी एक्ट्रेस
कान्स में जब Guan Xiaotong रेड कारपेट पर उतरी तो लोगों की निगाहें उनपर जा टिकी। वो बेहद ही खूबसूरत अंदाज में वहां पहुंची थीं।
Image credits: Getty
Hindi
Guan Xiaotong ने लूटी लाइमलाइट
गुआन शियाओतोंग कान्स में फिल्म Jeanne du Barry की स्क्रीनिंग और कान्स के उद्धाटन समारोह में शामिल होने पहुंची। ब्लैक-सिल्वर गाउन में वो हसीन लग रही थीं।
Image credits: Getty
Hindi
गुआन शियाओतोंग का गाउन लुक
ऑफ शोल्डर सिल्वर-ब्लैक गाउन में चीनी एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही थीं। लॉन्ग फेरीटेल गाउन में अदाएं दिखाती नजर आईं।
Image credits: Getty
Hindi
गुआन का नेकलेस
गुआन ने गाउन को मैचिक करती हुई प्यारी सी नेकलेस पहन रखी थी। जिसे ब्लैक और सिल्वर टोन दिया गया था। इसे साथ उन्होंने डायमंड की छोटी सी ईयरिंग पेयर की थी।
Image credits: Getty
Hindi
नेचुरल ब्यूटी को रखा बरकरार
चीनी एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर उतरने के लिए नेचुरल ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए न्यूड मेकअप किया। इसके साथ उन्होंने डार्क रेड लिपस्टिक लगाकर खूबसूरती में चार-चांद लगा दी।
Image credits: Getty
Hindi
गुआन का हेयर स्टाइल
गुआन ने गाउन के साथ बालों को खुला ना छोड़कर हाई बन बनाया था। जो पूरे लुक को कंप्लीट करती दिखाई दे रही थी।
Image credits: Getty
Hindi
Guan Xiaotong कौन है
गुआन चीन की एक बेहतरीन अदाकारा और सिंगर हैं।वह द लेफ्ट ईयर और शैडो फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
चार साल की उम्र से अभिनय करने लगीं
गुआन चार साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दीं थीं। 25 साल की अदाकारा ने बहुत ही कम वक्त में दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर लीं हैं।