Hindi

चावल असली या नकली, बस इस तरह से करें बेस्ट राइस की पहचान

Hindi

चावल की पहचान कैसे करें

इन दिनों मार्केट में असली और नकली का खेल चरम पर है। ऐसे में असली चावल की पहचान करने के लिए आग पर चावल को जलाकर देखें, उसमें से प्लास्टिक की गंध आए तो समझ जाए कि यह नकली चावल है।

Image credits: Getty
Hindi

रंग से करें पहचान चावल की पहचान

अगर आप अच्छा पुराना चावल खरीदना चाहते हैं, तो हल्के पीले रंग का चावल खरीदें। यह चावल पुराना होता है और बनने पर इसका स्वाद भी अच्छा आता है।

Image credits: Getty
Hindi

असली या नकली चावल

एक मुट्ठी चावल को पानी में भिगोकर दो-तीन दिन धूप में रख दें। अगर चावल सड़ते नहीं है और उसमें फफूंद नहीं लगती तो समझ जाएं कि ये नकली चावल है।

Image credits: Getty
Hindi

पानी से करें चावल की पहचान

असली और नकली चावल को पहचानने के लिए एक चम्मच चावल को पानी से भरे कटोरे में डाल दें। अगर यह नीचे बैठ जाए तो ये असली चावल है और अगर पानी की सतह पर तैरने लगे तो चावल नकली है।

Image credits: Getty
Hindi

नए और पुराने चावल में अंतर

नया चावल थोड़ा चिकना होता है, जबकि पुराने चावल में सफेद पाउडर सा निकलता है और ये थोड़ा रफ होता है।

Image credits: Getty
Hindi

पॉलिश राइस की पहचान कैसे करें

पॉलिश राइस सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में कभी भी चिकने और ट्रांसपेरेंट नजर आने वाले चावल ना खरीदें। हमेशा अनपॉलिश्ड राइस ही खरीदें।

Image credits: Getty
Hindi

बिरयानी के चावल कैसे खरीदें

बिरयानी के लिए परफेक्ट राइस होना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप हमेशा लंबा और हल्के पीले रंग का चावल ही बिरयानी के लिए चुनें।

Image credits: Getty

ट्रेडिशनल आउटफिट में सारा अली लगती हैं QUEEN, देखें कातिलाना अदाएं

बेहद दिलकश है दिशा परमार के ये 8 इंडियन लुक्स

Cannes:रेड कार्पेट पर जब उतरी ये चीनी एक्ट्रेस, खूबसूरती ने उड़ाया होश

खाली पर्स लेकर गुच्ची फैशन शो में पहुंची आलिया, देखकर घूम जाएगा माथा