चावल असली या नकली, बस इस तरह से करें बेस्ट राइस की पहचान
Other Lifestyle May 18 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
चावल की पहचान कैसे करें
इन दिनों मार्केट में असली और नकली का खेल चरम पर है। ऐसे में असली चावल की पहचान करने के लिए आग पर चावल को जलाकर देखें, उसमें से प्लास्टिक की गंध आए तो समझ जाए कि यह नकली चावल है।
Image credits: Getty
Hindi
रंग से करें पहचान चावल की पहचान
अगर आप अच्छा पुराना चावल खरीदना चाहते हैं, तो हल्के पीले रंग का चावल खरीदें। यह चावल पुराना होता है और बनने पर इसका स्वाद भी अच्छा आता है।
Image credits: Getty
Hindi
असली या नकली चावल
एक मुट्ठी चावल को पानी में भिगोकर दो-तीन दिन धूप में रख दें। अगर चावल सड़ते नहीं है और उसमें फफूंद नहीं लगती तो समझ जाएं कि ये नकली चावल है।
Image credits: Getty
Hindi
पानी से करें चावल की पहचान
असली और नकली चावल को पहचानने के लिए एक चम्मच चावल को पानी से भरे कटोरे में डाल दें। अगर यह नीचे बैठ जाए तो ये असली चावल है और अगर पानी की सतह पर तैरने लगे तो चावल नकली है।
Image credits: Getty
Hindi
नए और पुराने चावल में अंतर
नया चावल थोड़ा चिकना होता है, जबकि पुराने चावल में सफेद पाउडर सा निकलता है और ये थोड़ा रफ होता है।
Image credits: Getty
Hindi
पॉलिश राइस की पहचान कैसे करें
पॉलिश राइस सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में कभी भी चिकने और ट्रांसपेरेंट नजर आने वाले चावल ना खरीदें। हमेशा अनपॉलिश्ड राइस ही खरीदें।
Image credits: Getty
Hindi
बिरयानी के चावल कैसे खरीदें
बिरयानी के लिए परफेक्ट राइस होना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप हमेशा लंबा और हल्के पीले रंग का चावल ही बिरयानी के लिए चुनें।