Hindi

PHOTOS: ‘द केरल स्टोरी'की आसिफा का मॉर्डन लुक्स क्या आपने देखा है?

Hindi

कौन हैं सोनिया बलानी

The Kerala Story में आसिफा का रोल निभाने वाली सोनिया कई सारे टीवी शोज कर चुकी हैं। 'डिटेक्टिव दीदी', 'बड़े अच्छे लगते हैं' समेत कई सीरियल में दिखाई दीं है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनिया की सादगी जीत लेती है दिल

सोनिया बलानी का मासूम चेहरा लोगों का दिल जीत लेता है। इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखेंगे तो सादगी से भरी तस्वीरें मौजूद हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनिया फिटनेस फ्रिक

सोनिया बलानी फिटनेस फ्रिक हैं। एक्सरसाइज करना, योगा करना उन्हें काफी पसंद हैं। सुकून के लिए वो किताबे पढ़ना पसंद करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेकअप लुक नहीं पसंद

सोनिया के इंस्टाग्राम को देखने पर पता चलेगा कि अदाकारा भले ही ग्लैमरस आउटफिट कैरी करती हों, लेकिन मेकअप करना पसंद नहीं है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सोनिया बलानी का सेक्सी लुक

समंदर के किनारे सोनिया बलानी ऑफ शोल्डर ब्रा और व्हाइट ट्राउजर में सेक्सी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनिया बलानी का हॉट अंदाज

सोनिया येलो क्रॉप टॉप और ब्लैक स्किन फिट पैंट में कमाल की लग रही हैं। अदाकारा बिना मेकअप के भी काफी सुंदर लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनिया का परफेक्ट फिगर

सोनिया बलानी के पास परफेक्ट फिगर है। जिसकी वजह से वो वेस्टर्न कटआउट ड्रेस में अच्छी लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनिया बलानी का स्टनिंग लुक

प्रिंटेड स्कर्ट और क्रॉप टॉप के ऊपर व्हाइट शर्ट सोनिया को काफी स्टनिंग बना रहा है। उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है और लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक सनग्लास लगाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल पर खूबसूरत सोनिया बलानी

ब्लैक ड्रेस में सोनिया बलानी काफी सिंपल लेकिन खूबसूरत लग रही हैं। 

Image credits: Instagram

PHOTOS:मौनी रॉय के 12 बिकिनी लुक्स से मॉर्डन गर्ल ले सकती हैं आइडिया

चावल असली या नकली, ऐसे पहचानें बेस्ट राइस

ट्रेडिशनल आउटफिट में सारा अली लगती हैं QUEEN, देखें कातिलाना अदाएं

बेहद दिलकश है दिशा परमार के ये 8 इंडियन लुक्स