Hindi

छठ पूजा: बनारसी से बंधनी तक, Monalisa जैसी साड़ी देंगी परफेक्ट लुक

Hindi

छठ पूजा साड़ी

दिवाली के बाद बिहार-यूपी में छठ पूजा का त्योहार मनाया जाता है। इस बार छठ 7 नवंबर को मनाई जाएगी। ऐसे में अभी तक आपने साड़ी डिसाइड नहीं की है तो मोनालिसा का लुक ट्राई करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी डिजाइन

गोल्डन बॉर्डर पर मोनालिसा की ये बनारसी साड़ी छठ पूजा के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने सीधे पल्ले में इसी स्टाइल किया है। आप भी मिलती-जुलती साड़ी खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी

बजट ज्यादा नहीं है तो मोनालिसा सी सीक्वेन साड़ी परफेक्ट लुक देगी। आजकल ये ट्रेंड में भी है। 1500 रुपए में ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। आप साड़ी संग कंट्रास्ट जूलरी वियर करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

रेड साड़ी तीज-त्यौहारों पर सिंपल होकर भी खूबसूरत लुक देती हैं। अगर पहली बार छठ व्रत कर रही हैं तो ऐसी रेड बनारसी साड़ी चुनें। आप प्लेन ब्लाउज के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

चाहे पार्टी हो या फिर फेस्टिवल सिल्क साड़ी के बिना लुक अधूरा माना जाता है। आप भी वी नेक डिजाइन में इसे स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में बजट के अकॉर्डिंग साड़ी की कई पैर्टन मिलेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

छठ पूजा पर सोबर लुक चाहिए तो मोनालिसा की प्रिंटेड कॉटन साड़ी से इंस्पिरेशन लें। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट ब्लाउज और टैंपल जूलरी के साथ इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बंधनी साड़ी

महिलाओं को बंधनी साड़ी खूब रास आ रही है। अगर आप सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। मार्केट में 1000 रुपए के अंदर ऐसी साड़ी मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram

चुटकियों में सज जाएगा घर-आंगन, दिवाली पर इन 7 चीजों से बनाएं रंगोली

उल्टा पल्लू पुराना अब सीधा पल्लू का जमाना, इन Hacks से पहनें New Saree

भूल जाएंगी चांदी, जब 500 रुपए में खरीदेंगी ये Oxidised Payal Design

भाई दूज पर लगेंगी ग्रेसफुल, जीरो नेक ब्लाउज के साथ पहनें 8 कॉटन साड़ी