यह ट्रेडिशनल साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल है जो कि आजकल उल्टे पल्लू को पीछे छोड़ रहा है। हालांकि सीधे पल्लू की साड़ी में परफेक्ट लुक पाना आसान नहीं होता। यहां जानें कैसे करें इसे ड्रैप।
सीधे पल्लू की साड़ी के लिए कॉटन, शिफॉन, सिल्क, रॉ सिल्क, सिंथेटिक या फिर नेट फैब्रिक की साड़ी को चुनें। इससे आपके पल्लू की प्लेट्स भी बहुत अच्छी तरह से ड्रेप होंगी।
सीधे पल्लू की साड़ी के लिए आप लोअर प्लेट्स बनाएं। ज्यादा घेरदार साड़ी के लिए आपको कम चौड़ी और कम घेरदार साड़ी के लिए ज्यादा चौड़ी प्लेट्स बनानी चाहिए।
सीधा पल्लू लेने के बहुत सारे तरीके होते हैं। जैसे राजस्थानी पहनावे में सीधे पल्लू की लेंथ कम रखी जाती है और गुजराती में ज्यादा रखी जाती है। आप अपनी हाइट के हिसाब से इसे रखें।
सीधा पल्लू ड्रेप करते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको सीधे कंधे की ओर से पल्लू को आगे की ओर लाना है और फिर उसके एक सिरे को पीछे ले जाकर कमर पर टकइन कर देना है।
पल्लू को कितना ढीला रखना है ये आपकी चॉइस है। जब कपड़े को ढीला छोड़कर उसे कर्व देते हैं, तब इसे काउल (Cowl) स्टाइल बोलते हैं। साड़ी में पल्लू दिया गया है, तो लेंथ के बराबर रखें।
आप जब पल्लू को आगे से पीछे की ओर ले जा रही हों, तब अपर बॉर्डर को पेटीकोट से अटैच करते हुए एक पिन लगानी चाहिए। पल्लू के एक छोर को कमर पर टकइन करते वक्त भी एक पिन लगानी चाहिए।