उल्टा पल्लू पुराना अब सीधा पल्लू का जमाना, इन Hacks से पहनें New Saree
Other Lifestyle Oct 30 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
सीधे पल्लू की साड़ी कैसे पहनें?
यह ट्रेडिशनल साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल है जो कि आजकल उल्टे पल्लू को पीछे छोड़ रहा है। हालांकि सीधे पल्लू की साड़ी में परफेक्ट लुक पाना आसान नहीं होता। यहां जानें कैसे करें इसे ड्रैप।
Image credits: instagram
Hindi
कौनसी साड़ी रहेगी बेस्ट
सीधे पल्लू की साड़ी के लिए कॉटन, शिफॉन, सिल्क, रॉ सिल्क, सिंथेटिक या फिर नेट फैब्रिक की साड़ी को चुनें। इससे आपके पल्लू की प्लेट्स भी बहुत अच्छी तरह से ड्रेप होंगी।
Image credits: instagram
Hindi
घेरदार साड़ी के लिए चौड़ी प्लेट्स
सीधे पल्लू की साड़ी के लिए आप लोअर प्लेट्स बनाएं। ज्यादा घेरदार साड़ी के लिए आपको कम चौड़ी और कम घेरदार साड़ी के लिए ज्यादा चौड़ी प्लेट्स बनानी चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थानी या गुजरानी स्टाइल
सीधा पल्लू लेने के बहुत सारे तरीके होते हैं। जैसे राजस्थानी पहनावे में सीधे पल्लू की लेंथ कम रखी जाती है और गुजराती में ज्यादा रखी जाती है। आप अपनी हाइट के हिसाब से इसे रखें।
Image credits: instagram
Hindi
पल्लू ड्रेप और टकइन
सीधा पल्लू ड्रेप करते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको सीधे कंधे की ओर से पल्लू को आगे की ओर लाना है और फिर उसके एक सिरे को पीछे ले जाकर कमर पर टकइन कर देना है।
Image credits: instagram
Hindi
काउल स्टाइल साड़ी का पल्लू
पल्लू को कितना ढीला रखना है ये आपकी चॉइस है। जब कपड़े को ढीला छोड़कर उसे कर्व देते हैं, तब इसे काउल (Cowl) स्टाइल बोलते हैं। साड़ी में पल्लू दिया गया है, तो लेंथ के बराबर रखें।
Image credits: instagram
Hindi
ऐसे लगाएं साड़ी में पिन
आप जब पल्लू को आगे से पीछे की ओर ले जा रही हों, तब अपर बॉर्डर को पेटीकोट से अटैच करते हुए एक पिन लगानी चाहिए। पल्लू के एक छोर को कमर पर टकइन करते वक्त भी एक पिन लगानी चाहिए।