Hindi

भूल जाएंगी चांदी, जब 500 रुपए में खरीदेंगी ये Oxidised Payal Design

Hindi

ऑक्सीडेंट पायल डिजाइन

सुहागन महिला का सुहाग पायल के बिना अधूरा माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी अक्सर चांदी की पायल पहनती हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए ऑक्सीडाइस पायल चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

घुंघुरू पायल डिजाइन

डबल लेयर पर ऑक्सीडाइज घंघरू पायल डेलीवियर के लिए बेस्ट है। अगर आप पैरों में हैवी पायल पहनती हैं तो इसे चुनें। ये 500 रुपए तक मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कड़ा पायल डिजाइन

कड़ा पायल डिजाइन उन महिलाओं के लिए बेस्ट रहती है जिनके पैर से पायल उतरी जाती है। ये एडजेस्टबल पैर्टन के साथ आती है। ये मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडेंट जर्मन पायल डिजाइन

जर्मन बारीक घुंघरू-पर्ल वर्क पर ये ऑक्सीडेंट पायल मिनिमल और सोबर लुक देने के लिए परपेक्ट है। अगर वर्किंग वुमन हैं तो इसे वार्डरोब में जरूर शामिल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी जोधपुरी पायल डिजाइन

जोधपुरी पायल हमेशा डिमांड में रहती हैं। ये ट्रेडिशनल आउटफिट को खूबसूरत बनाती है। अगर आप चांदी की पायल नहीं खरीद आ रही हैं तो ऑक्सीडाइस्ड पायल ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

घुंघरू पायल डिजाइन

बड़े-बड़े घुंघरू के साथ से ऑक्सीडाइस्ड पायल न्यू वेड पर खूब खिलेगी। आप ससुराल में पहली बार दिवाली मना रही हैं तो इस बार कुछ साड़ी के साथ ये इसे पहनें। ये पैरों की खूबसूरती बढ़ाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडिग पर्ल-ऑक्सीडाइज पायल डिजाइन

पर्ल-बारीक डिजाइन में ये पायल फेस्टिव लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। अगर चांदी की पायल खरीदने का बजट नहीं है तो आप इसे ऑप्शन बना सकती हैं। बाजार में ऐसी पायल की कई डिजाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest

भाई दूज पर लगेंगी ग्रेसफुल, जीरो नेक ब्लाउज के साथ पहनें 8 कॉटन साड़ी

दोस्तों के बीच बनेंगी स्टार! दिवाली पर पहनें New Shade 7 शरारा सेट्स

लक्ष्मी पूजा में लहंगे की तरह पहननी है साड़ी, तो इस तरह करें ड्रेपिंग

दिल्ली की सर्दी में लगेगी गर्मी, जब पहनेंगी ऐसे Velvet Blouse Design