Hindi

दिल्ली की सर्दी में लगेगी गर्मी, जब पहनेंगी ऐसे Velvet Blouse Design

Hindi

वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

सर्दियों में ठंड के साथ फैशन मेंटेन करना महिलाओं के लिए किसी मुश्किल से कम नहीं है। ऐसे में हम आपके लिए एक से बढ़कर डिजाइनर वेलवेट ब्लाउज लाये हैं जो गॉर्जियस दिखाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल ब्लाउज डिजाइन

पार्टी वियर लुक चाहिए तो प्लेन साड़ी के साथ डबल लेयर पर ऐसा ब्लाउज स्टाइल करें। जहां बैकसाइड में तो लेयर जोड़ते हुए लटकन लगाई गई हैं। ये प्लेन लुक में भी जान डाल देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

राउंड स्लीवकट में ये एंब्रॉयडरी ब्लाउज पार्टी लुक के लिए परफेक्ट रहेगा। आप इसे प्लेन साड़ी-लहंगा संग स्टाइल कर सकती हैं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

वी नेक महिलाओं को खूब पसंद आता है। आप भी ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज पसंद नहीं करती हैं तो टेलर भैया से ऐसा ब्लाउज सिलवाएं। ये मिनिमल लुक देने के लिए बेस्ट रहेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी वर्क ब्लाउज डिजाइन

सिल्क साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज कमाल का लुक देते हैं। अगर आप भी कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो ब्रॉड नेक वेलवेट ब्लाउज चुनें। जहां नेक पर लेस तो हैंड में हैवी एंब्रॉयडरी की गई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

सिल्क-वेलवेट पर तैयार ये फ्लोरल वर्क ब्लाउज आप साटन और बनारसी साड़ी के साथ स्टाइल कर कर सकती है। ये ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ बहुत प्याार लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन वर्क ब्लाउज डिजाइन

बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन वर्क ब्लाउज बहुत प्यारा दिख रहा है। अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो टेलर से ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती है। 

Image credits: Pinterest

200 वाली साड़ी भी दिखेगी ठाठदार, साथ चुनें ऐसे 7 जड़ाऊ ब्लाउज डिजाइंस

रंगोली के रंग पड़ जाएंगे फीके, फूलों से बनाएं ये खूबसूरत डिजाइन

सैया कहेंगे सुपरस्टार, दिवाली पूजा में पहनें अंकिता लोखंडे से 8 लहंगे

Chhath Puja में बढ़ जाएगी सुहाग की रौनक, पहनें इस तरह की 8 लाल साड़ी