Hindi

सैया कहेंगे सुपरस्टार, दिवाली पूजा में पहनें अंकिता लोखंडे से 8 लहंगे

Hindi

बनारसी लहंगा लुक

अंकिता लोखंडे की तरह लक्ष्मी पूजा के दौरान आप ब्लू बेस में बनारसी लहंगा पहन सकती हैं। आप चाहे तो इस लहंगे को साड़ी से भी ड्रेप कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज और चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड लहंगा और हॉल्टर नेक ब्लाउज

अंकिता लोखंडे का यह लुक आपको एकदम खूबसूरत और बबली लुक देगा। उन्होंने रेड कलर का फ्लेयर लहंगा पहना हैं। इसके साथ रेड हॉल्टर नेक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल लहंगा लुक

रेड कलर में फाइन जरदोजी वर्क किया हुआ इस तरीके का हैवी मोनोक्रोम लहंगा भी आप पहन सकती हैं। इसके साथ बॉर्डर वाली चुन्नी को श्रग स्टाइल में कंधे से डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहरिया पैटर्न लहंगा

राजस्थानी लहरिया पैटर्न के लहंगे बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे अंकिता लोखंडे ने पिंक बेस में खूबसूरत सा लहरिया स्ट्राइप और प्रिंटेड पैटर्न का लहंगा और ब्लाउज कैरी किया हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ब्राउन लहंगा लुक

दिवाली पार्टी में ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए डार्क ब्राउन या वाइन शेड में इस तरीके का फ्लेयर लहंगा कैरी करें। इसके साथ डीप नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड ब्लू लहंगा लुक

अंकिता का यह लुक आपको दिवाली में हस्बैंड की प्यारी बना देगा। व्हाइट बेस में ब्लू मोर प्रिंट डिजाइन का लहंगा पहनें। साथ में डीप नेक लाइन ब्लाउज और ब्लू कलर की नेट की चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लहंगे में लगें प्यारी

बेबी पिंक कलर में सीक्वेंस वर्क किया हुआ इस तरीके का सटल लहंगा भी आप दिवाली पर कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहने और नेट की चुन्नी पेयर करें।

Image Credits: Instagram