अनन्या पांडेय ने साटन साड़ी को सिंपल सीधा पल्लू के साथ स्टाइल किया। लेकिन शोल्डर पर रखने की बजाए उन्होंने इसे हाथों में लपेटा है।लॉन्ग सीक्वेंस वर्क जैकेट इसके सात जोड़ा है।
खूबसूरत मल्टीकलर धागे से कढ़ाई की गई इस साड़ी को अनन्या ने ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहना है। पल्लू को उन्होंने ओपन रखा है। सिंपल मेकअप के साथ साड़ी की खूबसूरती उभरकर सामने आ रही है।
शिमरी साड़ी को सीधा पल्लू के साथ पहनना एक बोल्ड स्टेटमेंट है। अनन्या ने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जो पार्टी या किसी नाइट फंक्शन के लिए परफेक्ट रहेगा।
अनन्या पांडेय ने रेड कलर की सीक्वेंस वर्क से सजी साड़ी को सिंपल तरीके से पहनते हुए पल्लू को साइड में लिया है और बेली को फ्लॉन्ट किया है। यह लुक शादी के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।
अगर आप सिंपल प्लेन साड़ी पहन रही हैं, तो अनन्या की तरह हैवी एम्ब्रॉइडरी ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। इससे आपका लुक बैलेंस्ड और आकर्षक लगेगा। पल्लू को हाथ पर लेते हुए ओपन रखें।
येलो ऑर्गेंजा साड़ी साथ अनन्या ने हल्का मेकअप और सीधा पल्लू स्टाइल रखा है, जो बेहद सोबर और स्टाइलिश लगता है। इसे गर्मियों के किसी भी आउटडोर इवेंट या फंक्शन में कैरी कर सकते हैं।
अनन्या का निऑन साड़ी लुक बेशक ट्रेंडी और स्टाइलिश है। सीधा पल्लू को स्लीक हेयर और लाइट ज्वेलरी के साथ पेयर करें ताकि साड़ी का कलर और स्टाइल हाईलाइट हो सके।
इन लुक्स को अपनाकर आप भी सीधा पल्लू साड़ी में अनन्या पांडेय की तरह स्टाइलिश दिख सकते हैं। इस त्योहारी सीजन अपने फैशन गेम को बढ़ाएं!