तन-बदन में होगा मखमली एहसास! जब दिवाली में पहनेंगी 8 Velvet Saree
Other Lifestyle Oct 30 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
2 कलर सिल्क वेलवेट साड़ी
दिवाली में अगर साड़ी में जलवे बिखेरना चाहती हैं तो इस बार खास वेलवेट की डिजाइनर साड़ियां पहनें। आपको 2 कलर सिल्क वेलवेट साड़ी के डिजाइन चेक करने चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
रेड वेलवेट एंब्रॉयडरी साड़ी
दिवाली में सुहागिन महिलाएं लाल रंग की वेलवेट साड़ियां पहन बहुत खूबसूरत लगेंगी। आपको वेलवेट के साथ सिल्क साड़ी का कॉम्बिनेशन मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
डार्क वाइन वेलवेट साड़ी
वेलवेट साड़ियों में कलर खास तौर पर किसी भी खास फंक्शन में रंग जमा देते हैं। अगर आपका रंग फेयर है तो वाइन कलर की साड़ी बेस्ट चॉइस रहेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्पल कलर थिन बॉर्डर साड़ी
आपको वेलवेट सड़ियों में पतले से लेकर चौड़े एंब्रॉयडरी बॉर्डर मिल जाएंगे। अपनी पसंद के हिसाब से हैवी या फिर लाइट वेट साड़ी चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
एंब्रॉयडी ब्लाउज के साथ वेलवेट साड़ी
अगर आपको साड़ी के साथ हैवी लुक चाहिए तो एंब्रॉयडरी वाला फुल स्लीव ब्लाउज चुनें। ऐसी साड़ियों संग मिनिमल ज्वेलरी पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
कंट्रास्ट ब्लाउज-साड़ी पेयर
सी-ब्लू ब्लाउज के साथ पर्पल साड़ी दिखने में क्लासी लुक दे रही है। आपको ऐसी साड़ी के साथ डायमंड हार पेयर करना चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक वेलवेट साड़ी
आप दिवाली में काले रंग के बजाय रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहन सज सकती हैं। साथ में पर्ल मोती चोकर से खुद को सजाएं।