Hindi

तन-बदन में होगा मखमली एहसास! जब दिवाली में पहनेंगी 8 Velvet Saree

Hindi

2 कलर सिल्क वेलवेट साड़ी

दिवाली में अगर साड़ी में जलवे बिखेरना चाहती हैं तो इस बार खास वेलवेट की डिजाइनर साड़ियां पहनें। आपको 2 कलर सिल्क वेलवेट साड़ी के डिजाइन चेक करने चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेड वेलवेट एंब्रॉयडरी साड़ी

दिवाली में सुहागिन महिलाएं लाल रंग की वेलवेट साड़ियां पहन बहुत खूबसूरत लगेंगी। आपको वेलवेट के साथ सिल्क साड़ी का कॉम्बिनेशन मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

डार्क वाइन वेलवेट साड़ी

वेलवेट साड़ियों में कलर खास तौर पर किसी भी खास फंक्शन में रंग जमा देते हैं। अगर आपका रंग फेयर है तो वाइन कलर की साड़ी बेस्ट चॉइस रहेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्पल कलर थिन बॉर्डर साड़ी

आपको वेलवेट सड़ियों में पतले से लेकर चौड़े एंब्रॉयडरी बॉर्डर मिल जाएंगे। अपनी पसंद के हिसाब से हैवी या फिर लाइट वेट साड़ी चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडी ब्लाउज के साथ वेलवेट साड़ी

अगर आपको साड़ी के साथ हैवी लुक चाहिए तो एंब्रॉयडरी वाला फुल स्लीव ब्लाउज चुनें। ऐसी साड़ियों संग मिनिमल ज्वेलरी पेयर करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज-साड़ी पेयर

सी-ब्लू ब्लाउज के साथ पर्पल साड़ी दिखने में क्लासी लुक दे रही है। आपको ऐसी साड़ी के साथ डायमंड हार पेयर करना चाहिए।  

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक वेलवेट साड़ी

आप दिवाली में काले रंग के बजाय रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहन सज सकती हैं। साथ में पर्ल मोती चोकर से खुद को सजाएं। 

Image credits: pinterest

स्लिम फिगर लगेगा किलर! बनवाएं Ananya Pandey के सलवार सूट डिजाइंस

उल्टे पल्लू के लड़के होंगे दीवाने, अनन्या पांडेय के 8 साड़ी करें कॉपी

भाई दूज पर खास तोहफे: बजट में लाएं बहन-भाई के चेहरे पर मुस्कान

रूपवान बनें हर नारी... रूप चौदस पर भेजें ये प्यारे मैसेज और शायरी