7 नवंबर को संध्या का पहला अर्घ्य दिया जाएगा वहीं, 8 नवंबर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा। छठ पूजा में रेड साड़ी पहनने का महत्व होता है।यहां कुछ लाल साड़ी के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।
छठ पूजा के दौरान अगर आपको कंफर्टेबल और क्लासिक दिखना है तो फिर लिनेन की साड़ी खरीदें। रेड कलर की साड़ी ना सिर्फ आपको खूबसूरत दिखाएगी बल्कि कंफर्टेबल भी रखेगी।
यदि आपको थोड़ी हल्की और स्टाइलिश साड़ी चाहिए, तो जॉर्जेट की लाल साड़ी पर नग का काम बहुत अच्छा विकल्प है। इसे पहनकर आप पूजा के बाद भी किसी पार्टी में जा सकती हैं।
अगर आप मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो लाल रंग की नेट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। यह आपको फैशनेबल और सुंदर बनाएगी।
सिल्क कोटा साड़ी की हल्की और चमकदार बनावट इसे खास बनाती है। लाल रंग की यह साड़ी चटख और खूबसूरत लुक देती है।
अगर आप प्योर रेड कलर की साड़ी नहीं पहनना चाहती तो फिर इस साड़ी को देख सकती हैं। इस तरह की साड़ी गॉर्जियस लगती है और यंग भी महसूस करती है।
रेड कलर की साड़ी पर अगर थोड़ा ड्रामा चाहती हैं तो फिर इस तरह की साड़ी चुनें। रेशम के धागे से इस साड़ी पर सुंदर काम किया गया है और बीच-बीच में सीक्वेंस लगाया गया है।
इस तरह की साड़ी ना सिर्फ आपको ग्लैमरस लुक देती है बल्कि ट्रेडिशनल भी दिखाती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ चौड़े बॉर्डर की ये साड़ी बहुत ही सुंदर लग रही है।