Chhath Puja में बढ़ जाएगी सुहाग की रौनक, पहनें इस तरह की 8 लाल साड़ी
Other Lifestyle Oct 30 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
कब है छठ पूजा
7 नवंबर को संध्या का पहला अर्घ्य दिया जाएगा वहीं, 8 नवंबर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा। छठ पूजा में रेड साड़ी पहनने का महत्व होता है।यहां कुछ लाल साड़ी के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
रेड कलर की लिनेन साड़ी
छठ पूजा के दौरान अगर आपको कंफर्टेबल और क्लासिक दिखना है तो फिर लिनेन की साड़ी खरीदें। रेड कलर की साड़ी ना सिर्फ आपको खूबसूरत दिखाएगी बल्कि कंफर्टेबल भी रखेगी।
Image credits: social media
Hindi
जॉर्जेट साड़ी विद नग वर्क
यदि आपको थोड़ी हल्की और स्टाइलिश साड़ी चाहिए, तो जॉर्जेट की लाल साड़ी पर नग का काम बहुत अच्छा विकल्प है। इसे पहनकर आप पूजा के बाद भी किसी पार्टी में जा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
रेड नेट की साड़ी
अगर आप मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो लाल रंग की नेट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। यह आपको फैशनेबल और सुंदर बनाएगी।
Image credits: social media
Hindi
सिल्क कोटा साड़ी
सिल्क कोटा साड़ी की हल्की और चमकदार बनावट इसे खास बनाती है। लाल रंग की यह साड़ी चटख और खूबसूरत लुक देती है।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन रेड टोन साड़ी
अगर आप प्योर रेड कलर की साड़ी नहीं पहनना चाहती तो फिर इस साड़ी को देख सकती हैं। इस तरह की साड़ी गॉर्जियस लगती है और यंग भी महसूस करती है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क साड़ी
रेड कलर की साड़ी पर अगर थोड़ा ड्रामा चाहती हैं तो फिर इस तरह की साड़ी चुनें। रेशम के धागे से इस साड़ी पर सुंदर काम किया गया है और बीच-बीच में सीक्वेंस लगाया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
चौड़े बॉर्डर वाली रेड साड़ी
इस तरह की साड़ी ना सिर्फ आपको ग्लैमरस लुक देती है बल्कि ट्रेडिशनल भी दिखाती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ चौड़े बॉर्डर की ये साड़ी बहुत ही सुंदर लग रही है।