आप एक थाली में इस तरह से कामधेनु गाय की फोटो लगाकर आजू-बाजू फ्लावर से डेकोरेटिव रंगोली बना सकते हैं। इसमें दीये लगाए और आउटर लेयर में मखाने और पत्तियों की सजावट करें।
आप ऑरेंज और पीला गेंदा, सफेद और लाल फ्लावर से इस तरह की मल्टी कलर राउंड शेप रंगोली भी बना सकते हैं।
अगर आपके घर में छोटा सा कॉर्नर है, जहां पर आप सुंदर रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके से सफेद फूल से स्वास्तिक बनाकर खूबसूरत सी रंगोली का डिजाइन दे सकते हैं।
फूलों से आप गणेश जी का फेस बनाकर इस तरह के खूबसूरत रंगोली भी बना सकते हैं, जिसमें पान के पत्ते, पीले, सफेद और लाल फूलों का इस्तेमाल किया गया है।
घर के साइड कॉर्नर में आप टेराकोटा पॉट में पानी भरकर फ्लावर और फ्लोटिंग दीया रखें और उसके आजू-बाजू फूलों से खूबसूरत डिजाइन बनाएं।
अगर आप फ्लावर रंगोली में कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं, तो इस तरीके से महिला का पोर्ट्रेट बनाकर फूलों से उसका लहंगा चुन्नी को डेकोरेट करें। हाथ में दीया पकड़ाएं।
लक्ष्मी जी के चरण वाली रंगोली बहुत शुभ मानी जाती है। आप रोज पेटल्स से लक्ष्मी जी के चरण बनाए, इसके आजू-बाजू सफेद फूल, गेंदे और कुछ हरी पत्तियों का इस्तेमाल करें।