Hindi

रंगोली के रंग पड़ जाएंगे फीके, फूलों से बनाएं ये खूबसूरत डिजाइन

Hindi

लेटेस्ट फ्लावर रंगोली डिजाइन

आप एक थाली में इस तरह से कामधेनु गाय की फोटो लगाकर आजू-बाजू फ्लावर से डेकोरेटिव रंगोली बना सकते हैं। इसमें दीये लगाए और आउटर लेयर में मखाने और पत्तियों की सजावट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर फ्लावर रंगोली

आप ऑरेंज और पीला गेंदा, सफेद और लाल फ्लावर से इस तरह की मल्टी कलर राउंड शेप रंगोली भी बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

साइड रंगोली डिजाइन

अगर आपके घर में छोटा सा कॉर्नर है, जहां पर आप सुंदर रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके से सफेद फूल से स्वास्तिक बनाकर खूबसूरत सी रंगोली का डिजाइन दे सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गणेश जी फ्लावर रंगोली

फूलों से आप गणेश जी का फेस बनाकर इस तरह के खूबसूरत रंगोली भी बना सकते हैं, जिसमें पान के पत्ते, पीले, सफेद और लाल फूलों का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

कॉर्नर रंगोली आइडिया

घर के साइड कॉर्नर में आप टेराकोटा पॉट में पानी भरकर फ्लावर और फ्लोटिंग दीया रखें और उसके आजू-बाजू फूलों से खूबसूरत डिजाइन बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

पोट्रेट रंगोली डिजाइन

अगर आप फ्लावर रंगोली में कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं, तो इस तरीके से महिला का पोर्ट्रेट बनाकर फूलों से उसका लहंगा चुन्नी को डेकोरेट करें। हाथ में दीया पकड़ाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

चरण कमल रंगोली

लक्ष्मी जी के चरण वाली रंगोली बहुत शुभ मानी जाती है। आप रोज पेटल्स से लक्ष्मी जी के चरण बनाए, इसके आजू-बाजू सफेद फूल, गेंदे और कुछ हरी पत्तियों का इस्तेमाल करें। 

Image credits: social media

सैया कहेंगे सुपरस्टार, दिवाली पूजा में पहनें अंकिता लोखंडे से 8 लहंगे

Chhath Puja में बढ़ जाएगी सुहाग की रौनक, पहनें इस तरह की 8 लाल साड़ी

तन-बदन में होगा मखमली एहसास! जब दिवाली में पहनेंगी 8 Velvet Saree

स्लिम फिगर लगेगा किलर! बनवाएं Ananya Pandey के सलवार सूट डिजाइंस