Hindi

200 वाली साड़ी भी दिखेगी ठाठदार, साथ चुनें ऐसे 7 जड़ाऊ ब्लाउज डिजाइंस

Hindi

सी-थ्रू जीरो नेक हैवी ब्लाउज

अपनी सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप उसके साथ ऐसा सी-थ्रू जीरो नेक हैवी ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। ऐसा फुल ऑन एंब्रायडरी ब्लाउज आपकी साड़ी को बहुत हसीन लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी शेप मिरर वर्क ब्लाउज

दिवाली और उसके बाद शादी-पार्टी के लिए आप ऐसा मल्टी शेप मिरर वर्क ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपकी बहुत सारी अलग-अलग कलर की साड़ी पर खूब मैच होगा और स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्टैंड कॉलर एंब्रायडरी ब्लाउज

इस तरह का गोल्डन एंब्रायडरी वाला स्टैंड कॉलर ब्लाउज किसी भी कलर की साड़ी के साथ खूब जचता है। ऐसे में आप बंदगला में स्लीवलेस या फुल स्लीव दोनों पैटर्न ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पेंप्लम स्टाइल एंब्रायडरी ब्लाउज

दिवाली के खास मौके पर ऐसा नेट फैब्रिक वाला पेंप्लम स्टाइल एंब्रायडरी ब्लाउज आप नेक की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। इसमें आप बहुत ग्लैमरस दिखाई देंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट ब्रालैट स्टाइल ब्लाउज

अपनी सिंपल सी साड़ी को गॉर्जियस लुक देने के लिए आप ऐसा डीप नेक वेलवेट ब्रालैट स्टाइल ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। ब्लाउज नेक का यह डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेक एंब्रायडरी ब्लाउज

अगर साड़ी ब्लाउज का कोई यूनिक डिजाइन देख रही हैं, तो ऐसा प्लंजिंग नेक एंब्रायडरी ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप बहुत स्टाइलिश लगेंगी और ये आपको क्लासी लुक देगा।

Image credits: pinterest

रंगोली के रंग पड़ जाएंगे फीके, फूलों से बनाएं ये खूबसूरत डिजाइन

सैया कहेंगे सुपरस्टार, दिवाली पूजा में पहनें अंकिता लोखंडे से 8 लहंगे

Chhath Puja में बढ़ जाएगी सुहाग की रौनक, पहनें इस तरह की 8 लाल साड़ी

तन-बदन में होगा मखमली एहसास! जब दिवाली में पहनेंगी 8 Velvet Saree