फेस्टिवल में ऐसे गोटा पट्टी वर्क शरारा सेट सूट डिजाइंस को सबसे ज्यादा पहनना पसंद किया जाता है। इसमें काफी तरह की गोटा-पट्टी वर्क वाली आपको लेस डिजाइन मिल जाएगी।
मॉडर्न लुक के लिए कट स्लीव कुर्ती और शरारा को पहन सकती हैं। इस तरह के शरारा सूट के साथ में आप नेट की हैवी वर्क वाली चुनरी को स्टाइल करेंगी तो लुक में चार चांद लग जाएंगे।
शॉर्ट और स्टाइलिश डिजाइन की पेंप्लम कुर्ती को शरारा के साथ पहन सकते है। इसमें कई कॉम्बिनेशन और प्रिंट डिजाइन मिल जाएंगे। इस शरारा लुक के साथ चाहें तो दुपट्टा स्किप भी कर सकती हैं।
यह शरारा सेट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस बंधेज प्रिंट वाले कफ्तान शरारा सेट पर कमाल की एंब्रायडरी लेस लगाई गई है। जो कि इस सेट की कीमत को बढ़ा रही है।
ऐसे सिल्क फैब्रिक वाला शरारा सेट दिवाली पर स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है। ऐसे सेट को 2000 से 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं।
अगर कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का हैवी वर्क फ्रिल शरारा सूट सेट का सिलेक्शन कर सकती हैं। यह सेट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इसे खिले हुए कलर में ही लें।
इस तरह का शिमरी शाइनी शरारा सेट आप दिवाली के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे मोनोक्रॉम सूट आपको 2,000 से 4,000 रुपये की कीमत में आसानी से मिल जाएंगे।