Hindi

दोस्तों के बीच बनेंगी स्टार! दिवाली पर पहनें New Shade 7 शरारा सेट्स

Hindi

गोटा पट्टी वर्क शरारा सेट

फेस्टिवल में ऐसे गोटा पट्टी वर्क शरारा सेट सूट डिजाइंस को सबसे ज्यादा पहनना पसंद किया जाता है। इसमें काफी तरह की गोटा-पट्टी वर्क वाली आपको लेस डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कट स्लीव कुर्ती और शरारा

मॉडर्न लुक के लिए कट स्लीव कुर्ती और शरारा को पहन सकती हैं। इस तरह के शरारा सूट के साथ में आप नेट की हैवी वर्क वाली चुनरी को स्टाइल करेंगी तो लुक में चार चांद लग जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

पेंप्लम कुर्ती शरारा सेट

शॉर्ट और स्टाइलिश डिजाइन की पेंप्लम कुर्ती को शरारा के साथ पहन सकते है। इसमें कई कॉम्बिनेशन और प्रिंट डिजाइन मिल जाएंगे। इस शरारा लुक के साथ चाहें तो दुपट्टा स्किप भी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बंधेज प्रिंट कफ्तान शरारा सेट

यह शरारा सेट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस बंधेज प्रिंट वाले कफ्तान शरारा सेट पर कमाल की एंब्रायडरी लेस लगाई गई है। जो कि इस सेट की कीमत को बढ़ा रही है। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रायडरी सिल्क शरारा सूट

ऐसे सिल्क फैब्रिक वाला शरारा सेट दिवाली पर स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है। ऐसे सेट को 2000 से 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी वर्क फ्रिल शरारा सूट सेट

अगर कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का हैवी वर्क फ्रिल शरारा सूट सेट का सिलेक्शन कर सकती हैं। यह सेट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इसे खिले हुए कलर में ही लें। 

Image credits: pinterest
Hindi

शिमरी शाइनी शरारा सेट

इस तरह का शिमरी शाइनी शरारा सेट आप दिवाली के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे मोनोक्रॉम सूट आपको 2,000 से 4,000 रुपये की कीमत में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

लक्ष्मी पूजा में लहंगे की तरह पहननी है साड़ी, तो इस तरह करें ड्रेपिंग

दिल्ली की सर्दी में लगेगी गर्मी, जब पहनेंगी ऐसे Velvet Blouse Design

200 वाली साड़ी भी दिखेगी ठाठदार, साथ चुनें ऐसे 7 जड़ाऊ ब्लाउज डिजाइंस

रंगोली के रंग पड़ जाएंगे फीके, फूलों से बनाएं ये खूबसूरत डिजाइन