Hindi

लक्ष्मी पूजा में लहंगे की तरह पहननी है साड़ी, तो इस तरह करें ड्रेपिंग

Hindi

स्टेप-1

लहंगे से साड़ी पहनने के लिए सबसे पहले आप एक शेपवियर या पेटीकोट पहन सकती हैं। आप चाहे तो केन-केन वाली स्कर्ट भी पहन सकती हैं। इससे साड़ी लहंगे को अच्छा फॉल मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप-2

साड़ी को एक साइड कमर पर लपेटने से शुरू करें। अब दूसरे कोने को कमर पर लपेटते समय मोटी प्लीट्स बनाएं और एक प्लेट को दूसरी प्लेट से थोड़ा दूर रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप-3

आगे की साइड पहुंचने पर प्लीट्स के बीच थोड़ी दूरी कम करते जाएं और इसे तब तक लपेटें, जब तक पल्लू का हिस्सा ना बच जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप-4

पल्लू के हिस्से को तिरछा ओढ़ें। साड़ी से मैच करता हुआ एक दुपट्टा लें और इसे साड़ी के अंदर टक करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप-5

अब दुपट्टे को बाएं हाथ की तरफ लें। पल्लू पर प्लीट्स बनाकर सिक्योर करें या फ्री हैंड पल्लू ड्रेप करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप-6

अगर आप साड़ी लहंगे को ग्रेसफुल लुक देना चाहती हैं, तो साड़ी से मिलता जुलता या गोल्डन कलर का एक बेल्ट लगाकर साड़ी को सिक्योर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहंगे पर पहनें साड़ी

आप हल्के लहंगे के ऊपर भी साड़ी पहनकर हैवी लुक पा सकती हैं। आप लाइट वेट का सिल्‍क लहंगा चुनें। इसके साथ बनारसी साड़ी लहंगे पर ग्रेसफुल लगेगी।

Image Credits: Pinterest