Hindi

7 Cold Shoulder ब्लाउज का कमाल, मायके में जलवा रहेगा बेमिसाल

Hindi

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइंस

अगर मायके में शादी है तो इसबार कोल्ड शोल्डर ब्लाउज के माहौल में रंग जमा दें। कोल्ड शोल्डर स्लीव वाले ब्लाउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ये एंब्रॉयडरी से लेकर सिंपल साड़ी सबपर जमेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

टैसल्स वर्क एंब्रायडर्ड ब्लाउज

नेट साड़ियों को रॉयल लुक देने के लिए आप मैचिंग में इस तरह का टैसल्स वर्क एंब्रायडर्ड कोल्ड शोल्डर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। मायके की शादी में आपको लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन कढ़ाई कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

ऑर्गेंजा साड़ियों में फैशनेबल दिखने के लिए आप सिल्क फैब्रिक वाला कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। स्लीव्स में बॉर्डर टैसल्स जरूर जुड़वाएं। ऐसी स्टोन कढ़ाई ब्लाउज कमाल लगती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फुल स्लीव नेट एंब्रायडरी ब्लाउज

वर्क वाली किसी भी साड़ी के साथ आप ऐसा नेट कोल्ड शोल्डर एंब्रायडरी ब्लाउज चुनें। साथ में हल्की ज्वेलरी पेयर करें। इस तरह के फैंसी डिजाइन आपको चमका कर रख देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

शिमर सितारा वर्क कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

डिफरेंट लुक पाने के लिए आप ऐसा शिमर सितारा वर्क कोल्ड शोल्डर ब्लाउज भी चुन सकती हैं। इससे आपको गॉर्जियस लुक मिलेगा। आप प्लेन कॉटन या शिफॉन साड़ी पर इसे पहन सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पर्ल वर्क कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

हर लेडी को अपने वॉर्डरोब में ऐसा ब्लाउज जरूर रखना चाहिए. जो कई साड़ियों संग आसानी से मैच हो जाए। पर्ल वर्क कोल्ड शोल्डर ब्लाउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।

Image credits: social media

रश्मिका के 4 महंगे सूट, जिनकी कीमत में आ जाए 100 ग्राम 24KT गोल्ड

Gold पर भारी पड़ेंगे 150 रु ! खरीदें जिरकॉन सिंपल मंगलसूत्र

सुहागरात पर खुश होंगे सैयां ! हिना खान से Blouse पहन दिखें जवां

स्टाइल+सुरक्षा का मेल! काले मोती वाली Nazariya Payal करेगी नजर से बचाव