Hindi

गर्मियों के लिए बेस्ट, Alia Cut Salwar Suit के Fancy Designs

Hindi

कॉटन आलिया कट सूट

अनारकली- कुर्ता सेट पहनकर उब चुकी हैं तो कंफर्ट मेनटेन करते हुए आलिया कट सलवार सूट पहनें। ये आपको स्टाइल देने के साथ पसीना सोखने में भी मदद करेगा। 

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

आलिया कट सूट डिजाइन

कॉटन फैब्रिक पर ये आलिया कुर्ता सूट डेलीवियर से ऑफिस तक पहना जा सकता है। बाजार में 800 रु तक ये मिल जाएगा। जिसे आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट

पार्टी लुक से कैजुअल आउटिंग तक फ्लोरल प्रिंट आलिया कट बढ़िया रहेगा। ये 1k की रेंज में मिल जाएगा। इसे आप हैवी ज्वेलरी नहीं बल्कि झुमका इयररिंग्स संग स्टाइल कर खूबसूरत दिख सकता है।

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

लहरिया पैटर्न सूट डिजाइन

ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहती हैं तो लहरिया पैटर्न पर ऐसा हल्का सलवार सूट खरीदे। विद दुपट्टा और विद आउट दुपट्टा ये मिल जाएगा। इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

प्रिंटेड आलिया कट सूट

प्रिंटेड सूट महिलाओं को खूब पसंद आता है। आप भी कुछ लाइटवेट लेकिन फैंसी चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार में 800-900 रुपए तक इस तरह के सूट मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

प्योर कॉटन सलवार सूट डिजाइन

गर्मियों में कॉटन सलवार सूट की मांग बढ़ जाती है। आप भी कुछ लाइटवेट लेकिन स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो इसे ले सकती हैं। ऑनलाइन साइट्स में ऐसे सूट 500-800 रु तक मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कुर्ता सेट

फ्लोरल प्रिंट कुर्ता सेट स्टाइलिश दिखने के साथ मॉर्डन लुक देता है। आप पार्टी वियर लुक चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आप भी इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta

Gen Z फैशन में लगाएं ग्लैमर का तड़का,17 की Nitanshi Goel से लें इंस्पिरेशन

क्या है आपका ब्लड ग्रुप, ये बताएगा आपका स्वभाव और चरित्र

Dipika Kakar से लें सलवार-सूट IDEA, संस्कारी फैशन देख ससुरालवाले होंगे कायल

सिंपल चोटी को दें न्यू ट्विस्ट, अपनाएं 6 Unique Hairstyle Ideas