Hindi

सिंपल चोटी को दें न्यू ट्विस्ट, अपनाएं 6 Unique Hairstyle Ideas

Hindi

टसल के साथ ब्रेड हेयरस्टाइल

चोटी यानी ब्रेड हेयरस्टाइल बड़े-छोटे हर तरह के बालों पर खिलती है। आप भी ज्यादा हेयरस्टाइल बनाना नहीं जानती हैं तो सिंपल ब्रेड संग टेसल्स लगाएं। ये साड़ी-लहंगा दोनों संग जंचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोती देंगे रानी लुक

चोटी को स्टाइलिश दिखाने के लिए मोती का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ऑनलाइन पर्ल हेयर एक्सेसरीज मिल जाएगी। आप ऐसी हेयरस्टाइल सिंपल आउटफिट संग कैरी करें तो ज्यादा बेस्ट रहेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

आर्टिफिशियल हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल

अगर बाल लंबे तो सिंपल चोटी की बजाय फिशटेल ब्रेड बनाएं। अब इसे आर्टिफिशियल हेयर एक्ससेरीज संग हैवी और यूनिक लुक दें। बैकलेस  ब्लाउज और गाउन को बोल्ड लुक देने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रंग-बिरंगी बीट्स का इस्तेमाल

फेस्विल या छोटे-मोटे फंक्शन में गर्मी से बचने के साथ स्टाइल चाहिए तो सिंपल सी चोटी बनाकर इसे मल्टीकलर बीट्स से सजाएं। ये आपको यूनिक दिखाने के साथ फंकी लुक देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर धागे का कमाल

बालों में वॉल्यूम है तो सिंपल की जगह बबल ब्रेड बनाएं। ये हर तरह के आउटफिट को क्लासिक और एलीगेंट लुक देती है। यहां पर मल्टीकलर थ्रेड से इसे सजाया गया है जो शानदार लग रही है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

परांदा बनाएं लुक खास

ब्रेड की बात हो और परांदा का नाम लिया जाए ये तो हो नहीं सकता है। आप के बाल पतले हैं या छोटे हैं तो इसे परांदा के साथ डेकोरेट कर हैवी बनाने में परहेज ना करें। 

Image credits: Pinterest

अरेबियन स्टाइल में लगाएं कैरी मेहंदी डिजाइन, हाथों को दें भरा-भरा लुक

Cannes 2025 में नितांशी गोयल का हेयर स्टाइल बना ट्रेंड, ट्राई करें ये 7 खूबसूरत लुक्स

जन्नत सी हसीन नजर आएंगी आप, मुंह दिखाई में पहनें सोनल चौहान से 8 लहंगे

बार-बार हाथ देखेंगे पिया, सिंपल नहीं लगाएं Motif Mehndi Designs