Hindi

अरेबियन स्टाइल में लगाएं कैरी मेहंदी डिजाइन, हाथों को दें भरा-भरा लुक

Hindi

कैरी मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन

हाथों पर कैरी पैटर्न की मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है। यह भरा-भरा लुक भी देती है और जल्दी लग भी जाती है। आप इस तरह की मेहंदी अपने फ्रंट हैंड पर लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी कैरी पैटर्न मेहंदी

फ्रंट हैंड में आप इस तरह से फ्लोरल और कैरी डिजाइन की मेहंदी लगा सकती हैं। जिसमें दोनों साइड कैरी बनी हुई है और बीच में फ्लावर डिजाइन करके शेडिंग दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल कैरी पैटर्न मेहंदी

आप झटपट लगने वाली मेहंदी हाथों में लगाना चाहती हैं, तो कैरी, मोर और फ्लोरल डिजाइन की मेहंदी मोटे कोन से लगा सकती हैं और इसके अंदर पतले कोन से शेडिंग और बारीक मेहंदी फिल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड कैरी मेहंदी

बैक हैंड पर अरेबियन स्टाइल कैरी पैटर्न की मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है। आप नीचे एक बड़ा सा फ्लावर बनाकर हाफ सर्किल फ्लावर बनाएं, ऊपर कैरी की डिजाइन देकर बेलनुमा डिजाइन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

हथेली के पीछे आप मोटा कोन लेकर बीच में एक फ्लावर बनाएं। ऊपर कैरी की डिजाइन बनाएं, कुछ बेल की डिजाइन बनाएं, फिर इसी तरह से फ्लावर और कैरी को बनाकर अल्टरनेटिव डिजाइन दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बारीक कोन से बनाएं कैरी मेहंदी

मेहंदी का बिल्कुल पतला सा कोन लेकर आप उससे पतली और खूबसूरत सी कैरी मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं। जिसमें बीच में बेल बनी हुई है और आजू-बाजू कैरी की डिजाइन दी गई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शेडेड मेहंदी

फ्रंट हैंड पर आप बड़े-बड़े फ्लावर्स और कैरी की डिजाइन बनाकर इसमें पतले से कोन से शेडिंग भी कर सकते हैं। यह मेहंदी हाथों को खूबसूरत लुक देती है और बहुत जल्दी लग जाती है।

Image credits: Pinterest

Cannes 2025 में नितांशी गोयल का हेयर स्टाइल बना ट्रेंड, ट्राई करें ये 7 खूबसूरत लुक्स

जन्नत सी हसीन नजर आएंगी आप, मुंह दिखाई में पहनें सोनल चौहान से 8 लहंगे

बार-बार हाथ देखेंगे पिया, सिंपल नहीं लगाएं Motif Mehndi Designs

'बेशर्म' रंग दिखा सैयां जी को रिझाएं, चुनें Sonal Chauhan सी साड़ी