Hindi

Gen Z फैशन में लगाएं ग्लैमर का तड़का, Nitanshi Goel से लें इंस्पिरेशन

Hindi

कान्स फिल्म फेस्टिवल में नितांशी

17 साल की उम्र में ही नितांशी गोयल इंटरनेशल कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। लापता लेडीज की ये एक्ट्रेस ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में क्यूट लुक दे रही थीं।

Image credits: instagram
Hindi

17 की नितांशी फुल ऑन फैशन डीवा

17 साल की नितांशी फैशनिस्टा है। एक्टिंग के साथ-साथ उनका फैशन भी यंग जनरेशनल के लिए इंस्पिरेशन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर कोर्सेट गाउन

नितांशी के वार्डरोब में एक से बढ़कर एक ड्रेस हैं जिसे किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। ऑफ शोल्डर कोर्सेट लाइट ब्लू ड्रेस में एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक एंड ऑरेंज लॉन्ग ड्रेस

ऑफिस की पार्टी हो या फिर दोस्तों के साथ हैंगआउट करने जाना हो,  आप नितांशी के इस ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं। ब्लू कलर के ड्रेस के अपर पार्ट में ऑरेंज कलर साटन फैब्रिक जोड़ा गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक कोट-पैंट विद पर्ल टॉप

ब्लैक कोट-पैंट में नितांशी स्मार्ट लुक दे रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ पर्ल से बना टॉप पहना है।कॉरपोरेट पार्टी के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट ब्लैक ड्रेस

नाइट पार्टी में अगर आपको अपना स्लिम फिगर फ्लॉन्ट करना है तो थाइ-लेंथब्लैक स्लीवलेस ड्रेस खरीद सकती हैं। 2000 के अंदर सेम पैटर्न का ड्रेस आ जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस

ऑफ शोल्डर रेड कलर के ड्रेस डेट पर जाने के लिए परफेक्ट हैं। हिल्स के साथ जब आप इस तरह के ड्रेस पहनकर जाएंगी तो बीएफ की नजर आप पर ही होगी।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी सीक्वेंस वर्क स्लीट कट गाउन

रिसेप्शन सेरेमनी में आप हैवी सीक्वेंस वर्क स्लीट कट गाउन पहनकर जा सकती हैं। कर्ल हेयर के साथ आप इस तरह के ड्रेस कैरी करें। 5000 हजार के अंदर इस पैटर्न का गाउन आ जाएगा।

Image credits: instagram

क्या है आपका ब्लड ग्रुप, ये बताएगा आपका स्वभाव और चरित्र

Dipika Kakar से लें सलवार-सूट IDEA, संस्कारी फैशन देख ससुरालवाले होंगे कायल

सिंपल चोटी को दें न्यू ट्विस्ट, अपनाएं 6 Unique Hairstyle Ideas

अरेबियन स्टाइल में लगाएं कैरी मेहंदी डिजाइन, हाथों को दें भरा-भरा लुक